Search

शादी के चार माह बाद ही नयनतारा ने जुड़वां बच्चे को दिया जन्म, बेटे का नाम भी किया रिवील

LagatarDesk : साउथ की सुपरस्टार नयनतारा और फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन के घर नन्हा मेहमान आया है. शादी के चार माह बाद नयनतारा ने जुड़वां बच्चे को जन्म दिया है. हालांकि खबर यह भी है कि नयनतारा ने सरोगसी से दोनों बच्चों को इस दुनिया में लाया है. कपल ने सोशल मीडिया पर दोनों बेटे की बहुत सारी तस्वीर शेयर की है. जिनमें दोनों बच्चों के पैरों को चूमते नजर आ रहे हैं. हालांकि फोटोज में दोनों बच्चों के चेहरे नजर नहीं आ रहे हैं. नयनतारा और विग्नेश ने पोस्ट शेयर कर अपने दोनों बच्चों का नाम भी रिवील कर दिया है. नयनतारा और विग्नेश ने अपने दोनों बेटों का नाम उईर और उलगम रखा है. उईर का मतलब जिंदगी होता है. वहीं उलगम का मतलब दुनिया होता है. (पढ़ें, बिना">https://lagatar.in/administration-evicted-from-the-house-without-notice-the-woman-appealed-to-the-cm-for-help/">बिना

नोटिस के प्रशासन ने घर से निकाला, महिला ने सीएम से लगायी मदद की गुहार)

उईर और उलगम के आने से कपल की जिंदगी और ज्यादा खूबसूरत हो गयी

नयनतारा और विग्नेश ने फोटोज शेयर कर प्यारा सा कैप्शन लिखा है. विग्नेश ने लिखा कि “नयन और मैं अम्मा और अप्पा बन गये हैं. हमें जुड़वां बच्चों का आशीर्वाद मिला है. हमारी प्रार्थना काम आयी और हमें ये खूबसूरत तोहफा मिला. इन दोनों को और हमें अब आप के आशीर्वाद की भी जरुरत है. नयनतारा और विग्नेश ने लिखा कि बच्चों के आने से उनकी जिंदगी और ज्यादा खूबसूरत हो गयी है. फैंस और सेलेब्स नयनतारा और विग्रेश को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Cjfm3Gqv_Ti/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/Cjfm3Gqv_Ti/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Vignesh Shivan (@wikkiofficial)

कुछ समय पहले प्रेग्नेंसी की खबरें हुई थी वायरल

बता दें कि नयनतारा के प्रेग्नेंसी की खबरें पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी.हालांकि कपल से इस बात की पुष्टि नहीं की थी. विग्नेश शिवन ने बच्चों के साथ अपनी और नयनतारा की फोटोज भी शेयर की थी. फोटो के साथ विग्रेश ने लिखा था कि वह फ्यूचर के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसके बाद अफवाहें शुरू हो गयी थीं कि कपल बच्चे का प्लान कर रहे हैं. यह भी कहा जा रहा था कि नयनतारा प्रेग्नेंट हैं. गौरतलब है कि नयनतारा और विग्नेश शिवन ने 9 जून 2022 को ही चेन्नई में शादी की थी. इस शादी में शाहरुख खान से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए थे. नयनतारा और विग्नेश की शादी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थीं.
https://www.instagram.com/p/Cjfo4d_PayY/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/Cjfo4d_PayY/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Vignesh Shivan (@wikkiofficial)

फिल्म जवान में नयनतारा शाहरुख खान के साथ आयेंगी नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो नयनतारा जल्द ही शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली हैं. डायरेक्टर एटली की फिल्म जवान में नयनतारा लीड रोल प्ले करेगी. इस फिल्म में विजय सेतुपती विलेन का किरदार निभायेंगे. वहीं थलपती विजय कैमियो करेंगे. कुछ दिन पहले ही फिल्म जवान की शूटिंग खत्म हुई है. यह फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा नेटफलिक्स पर नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री भी आने वाली है. इसमें उनकी लाइफ, करियर और शादी से जुड़ी अनदेखी बातों से पर्दा हटाया जायेगा. इसे भी पढ़ें : मुलायम">https://lagatar.in/mulayam-singh-yadavs-death-president-and-prime-minister-expressed-grief/">मुलायम

सिंह यादव का निधन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp