Search

रांची एयरपोर्ट में दिव्यांग बच्चे को सफर करने से रोका, इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ NCPCR ने लिया संज्ञान

Ranchi : रांची एयरपोर्ट(">https://www.aai.aero/en/airports/ranchi">

Ranchi Airport ) पर एक दिव्यांग बच्चे को सफर करने से रोका गया है. जिसके बाद इंडिगो एयरलाइंस( indigo airlines) के खिलाफ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ( NCPCR) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ( Priyank Kanungo ) ने संज्ञान लिया है. प्रियंक कानूनगो ने संज्ञान लेते हुए कहा कि रांची एयरपोर्ट पर @IndiGo6E एअरलाइंज़ द्वारा एक दिव्यांग बच्चे के साथ दुर्व्यवहार का मामला प्रकाश में आया है. उचित कार्यवाही हेतु संज्ञान लिया जा रहा है.   इसे भी पढ़ें - राष्ट्रपति">https://lagatar.in/presidential-election-2022-bjp-will-announce-candidate-soon-former-jharkhand-governor-draupadi-murmus-name-also-included-in-the-list/">राष्ट्रपति

चुनाव 2022 : बीजेपी जल्द करेंगी उम्मीदवार का ऐलान, लिस्ट में झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का नाम भी शामिल

इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर ने किया बच्चे से दुर्व्यवहार

जानकारी के मुताबिक रांची एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर बच्चे दुर्व्यवहार किया है. यह आरोप मनीषा गुप्ता ( Manisha Gupta ) नाम की एक महिला ने लगाया है. मनीषा ने सोशल साइट पर पोस्ट कर आरोप लगाया है. मनीषा ने पोस्ट में बताया कि उस बच्चे की स्थिति खराब जरूर थी, लेकिन उनके अभिभावक अपने बच्चे को शांत कराने में जुटे थे. ताकि वह आराम से सफर कर सके. अभिभावक अपने बच्चे को ठीक करने के बाद सफर करने को तैयार थे. कई यात्री भी उनकी मदद करने आगे आये, लेकिन एयरपोर्ट और इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारियों के द्वारा उस बच्चे के अभिभावक के साथ सख्ती की गयी. ( रांची">https://lagatar.in/category/jharkhand/south-chotanagpur-division/ranchi/">रांची

की बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
) इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-fire-broke-out-in-cotton-shop-property-worth-lakhs-burnt-down/">बोकारो

: रूई दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

बच्चे के सफर करने से अन्य पैसेंजर को समस्या हो सकती है

मनीषा गुप्ता ने अपने पोस्ट पर लिखते हुए बताया कि एयरपोर्ट प्रबंधन ने अभिभावक और बच्चे को सफर करने से सख्त मना कर दिया. एयरपोर्ट पर मौजूद कर्मचारियों ने कहा कि बच्चे के सफर करने से अन्य पैसेंजर को समस्या हो सकती है. इसे भी पढ़ें - अदार">https://lagatar.in/adar-poonawallas-business-tip-to-elon-musk-if-twitter-deal-is-not-completed-then-invest-in-india/">अदार

पूनावाला की एलन मस्क को बिजनेस टिप, अगर पूरी ना हो सके Twitter डील, तो भारत में करें निवेश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp