Search

NDA सरकार पर हमलावर हुए तेजस्वी, “ऐसी सरकार पृथ्वी ग्रह पर कहीं और नहीं”

Patna: बिहार में कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है. बिगड़ते हालात पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चिंता जतायी है. तेजस्वी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से जुझ रहे लोगों को ना तो अस्पताल में बेड नसीब हो रहा है और ना ही ऑक्सीजन और वैक्सीन. तेजस्वी ने कहा कि कोरोना से प्रदेश में बिगड़े हालात के लिए सीएम नीतीश कुमार को दोषी मानता हूं. नीतीश ने इस बात को मजबूती से नहीं रखा जबकि दूसरे प्रदेशों के मुख्यमंत्री अपनी बात प्रधानमंत्री के समक्ष रखते हैं. तेजस्वी ने कहा कि बिहार के इतिहास के सबसे कमजोर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.

सरकार के विरोध में तेजस्वी ने किये कई ट्वीट

तेजस्वी ने लोगों की इस स्थिति के लिए बिहार की एनडीए सरकार को घेरा है. तेजस्वी ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि "बिहार से NDA के 40 में से 39 लोकसभा सांसद,9 राज्यसभा MP,5 केंद्रीय मंत्री है. 16 वर्षों से NDA के CM नीतीश कुमार और दो-दो उपमुख्यमंत्री हैं फिर भी बिहार वैक्सीन, ऑक्सीजन और बेड की उपलब्धता में सबसे नीचे है.इतनी बेशर्म,विफल,नाकारा व निक्कमी सरकार पृथ्वी ग्रह पर कहीं और नहीं मिलेगी."

तेजस्वी यादव ने कहा कि विगत 3-4 वर्षों में आपदा-विपदा जैसे चमकी बुख़ार, बाढ़-सुखाड़, जल जमाव, प्रवासी श्रमिकों का पलायन और कोरोना के मामले में बिहार को कभी भी केंद्र सरकार का सकारात्मक सहयोग नहीं मिला है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp