Ramgarh : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए), नई दिल्ली की टीम ने शुक्रवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया. टीम में सरोज कुजूर (अवर सचिव, सामान्य) व डॉ. वसीम इकबाल शामिल थे. टीम ने समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक की. डॉ. वसीम ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण के दृष्टिकोण से विस्तारपूर्वक बताया. उन्होंने जिलों को आपदा प्रबंधन की तैयारी व रिस्पॉन्स सिस्टम मजबूत करने, राज्य एवं जिला आपदा प्रबंधन से संबंधित दिशा-निर्देश दिए.
बैठक में जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन की तैयारियों का आकलन किया गया. अर्ली वार्निंग एवं अर्ली एक्शन प्लान की स्थिति, अंतर विभागीय समन्वय व सिविल-मिलिट्री कॉन्फ्रेंस, जिला EOC की संरचना व कार्यप्रणाली एवं कम्युनिटी वॉलंटियर्स (आपदा मित्र, आपदा सखी, दिदी) का प्रशिक्षण एवं सहभागिता पर विशेष बल दिया गया. हाथियों का प्रकोप, स्नेक बाइट, हीट वेव, लाइटनिंग, अग्निकांड, भारी वर्षा व बिजली से संबंधित घटनाओं से निबटने की योजनाओं पर भी चर्चा की गई.
कहा गया कि आपदा प्रबंधन केवल राहत एवं बचाव तक सीमित न रहकर जोखिम न्यूनीकरण, सामुदायिक सहभागिता एवं तकनीकी उपयोग पर आधारित होना चाहिए. साथ ही ‘सचेत एप’ की जानकारी देते हुए इसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजली, तथा जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment