Search

हरमू नदी में युवक का शव खोजने पहुंची NDRF की टीम, ब्लूटूथ के कारण दोस्त ने की हत्या

Ranchi : अरगोड़ा निवासी मंटू स्वासी की हत्या कर दी गई है. मंटू का हत्या उसके दोस्त ने ही की है. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है और मंटू का शव खोजने में जुटी हुआ है. इस क्रम में मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम हरमू नदी पहुंची. पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगातार शव खोजने का प्रयास कर रही है, लेकिन खबर लिखे जाने से शव की बरामदी नहीं हुई है. पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-one-arrested-with-stolen-bike-two-including-master-mind-of-gang-still-absconding/">बोकारो

: चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार, गिरोह का मास्टर माइंड समेत दो अभी भी फरार
इसे भी पढ़ें - सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-said-on-freebies-free-schemes-for-the-poor-are-important-hearing-the-matter-in-the-interest-of-the-country/">सुप्रीम

कोर्ट ने फ्रीबीज पर कहा, गरीबों के लिए मुफ्त की स्कीमें महत्वपूर्ण, देश हित में सुन रहे हैं मामला, कल भी सुनवाई

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

पुलिस हत्या के आरोपित सोनू को घटना स्थल पर ले गई थी और इस बात का पता लगाया था कि उसने मंटू को किस जगह पर फेंका था. लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश के कारण नदी का पानी काफी बढ़ गया है. जिससे मंटू का शव अभी तक नहीं मिल पाया है.
इसे भी पढ़ें - चार">https://lagatar.in/iti-building-built-at-a-cost-of-four-crores-turned-into-ruins/">चार

करोड़ की लागत से बना आईटीआई भवन खंडहर में हुआ तब्दील

14 अगस्त से लापता था मंटू 

अरगोड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला मंटू स्वासी 14 अगस्त की शाम से लापता था. जिसे लेकर मंटू की मां ने अरगोड़ा थाने में उसके लापता होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. जांच में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले. सुराग को खंगालने के बाद पुलिस ने मंटू के दोस्त सोनू से पूछताछ की तो उसकी हत्या का खुलासा हुआ. हत्या की वजह एक ब्लूटूथ बताया जा था. आरोपी सोनू ने बताया कि उसने मंटू के हत्या केवल एक ब्लूटूथ के लिए कर दी.
सोमवार को मामले की जानकारी देते हुए अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा था कि आरोपी दोस्त सोनू, मंटू से हरमू नदी के पास ब्लूटूथ छीन रहा था. इसे लेकर दोनों में विवाद हुआ. जिसके बाद सोनू ने मंटू को हरमू नदी में धक्का दे दिया, उस दरम्यान बारिश हो रही थी और नदी में भी काफी पानी था. जिस कारण वह नदी में बह गया. अब तक शव भी नहीं मिल पाया है. जिसकी तलाश के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें - मनी">https://lagatar.in/money-laundering-case-hearing-on-ca-sumans-bail-ed-again-sought-time-read-full-details/">मनी

लॉन्ड्रिंग मामला : CA सुमन की बेल पर सुनवाई, ED ने फिर मांगा समय, पढ़ें पूरी डिटेल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp