Search

धनबाद एसनएमएमसीएच में लापरवाही : ओपीडी में नहीं हो रही कोरोना जांच

Dhanbad : जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्सपताल एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में हर दिन डॉक्टर से परामर्श और दिखाने के लिए औसतन एक हजार मरीज आते हैं. लेकिन अस्पताल के ओपीडी में औसतन दो सौ लोगों के ही स्वाब संग्रह किए जा रहे हैं. आंकड़ों से समझा जा सकता है कि किस तरह लापरवाही बरती जा रही है. एसएनएमएमसीएच में 21 जनवरी को 223, 22 जनवरी को 237 , 23 जनवरी को 201 , 24 जनवरी को 232, 25 जनवरी को 262 और 26 जनवरी को 38 लोगो की जांच की गई. इस संबंध में एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक अरुण वर्णवाल ने बताया कि अस्पताल में सामान्य दिनों में दो हजार से ढाई हजार तक मरीज ओपीडी में डॉक्टर से इलाज कराते हैं. हालांकि कोरोना काल में मरीजों की संख्या घट कर एक हजार तक पहुंच गई. सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत ने बताया कि ओपीडी में जो भी मरीज इलाज कराने आते हैं, वह डॉक्टर तय करते हैं कि किसकी जांच कराना है. उन्होंने बताया कि जिसमें कोरोना लक्षण दिखता है, उसकी जांच कराई जाती है. बता दें कि कोरोना संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए मुख्यालय के निर्देश के बाद सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में आने वाले मरीजों की अब कोरोनावायरस की जांच कराई जाती है. इसके बाद ही मरीजों को डॉक्टर से परामर्श लेने की सुविधा दी जाती है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-municipal-corporation-spending-crores-cleaning-zero/">धनबाद

नगर निगम : खर्च करोड़ों, सफाई ज़ीरो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp