बिल्डकॉन के निदेशक श्याम किशोर गुप्ता की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज [caption id="attachment_37850" align="aligncenter" width="600"]
alt="राजस्व संग्रहण एवं भूमि सुधार से संबंधित समीक्षा बैठक" width="600" height="400" /> राजस्व संग्रहण एवं भूमि सुधार से संबंधित समीक्षा बैठक[/caption]
उत्पाद अधीक्षक को लगातार छापेमारी का निर्देश
बैठक में उत्पाद विभाग की समीक्षा के दौरान उत्पाद अधीक्षक ने उपायुक्त को बताया कि, उत्पाद विभाग को 123 करोड़ वसूली का वार्षिक लक्ष्य दिया गया था. जिसके विरुद्ध 70 करोड़ की राजस्व वसूली कर ली गयी है. इस दौरान उपायुक्त ने उत्पाद अधीक्षक से कम राजस्व वसूली होने का कारण पूछा गया. जिसके जवाब में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि, लॉकडाउन के दौरान दो महीने शराब की दुकानें बन्द रहने की वजह से राजस्व वसूली में गिरावट आयी है. इस दौरान उपायुक्त ने होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए, अवैध महुआ शराब दुकानदारों के खिलाफ लगातार छापेमारी करते रहने का निर्देश दिया. उन्होंने उत्पाद अधीक्षक से अगली बैठक में छापेमारी एवं नष्ट किए गए अवैध शराब की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- DSSSB">https://lagatar.in/bumper-vacancy-in-dsssb-apply-this-way/37829/">DSSSBमें निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन [caption id="attachment_37851" align="aligncenter" width="600"]
alt="उत्पाद अधीक्षक को लगातार छापेमारी के निर्देश" width="600" height="400" /> उत्पाद अधीक्षक को लगातार छापेमारी के निर्देश[/caption]
परिवहन विभाग एवं मोटरयान निरीक्षक को वाहनों की जांच के निर्देश
उपायुक्त शशि रंजन ने परिवहन विभाग एवं एमवीआई द्वारा राजस्व वसूली की भी समीक्षा की गई. इस दौरान डीसी ने पाया कि परिवहन विभाग द्वारा अपने लक्ष्य का 58 फीसदी, वहीं एमवीआई द्वारा अपने वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 50 फीसदी राजस्व प्राप्त हुआ है. इस दौरान उपायुक्त ने इसमें तेजी लाने के लिए परिवहन विभाग एवं मोटरयान निरीक्षक को जिले के बाहर से आने वाली गाड़ियों को गहनता से जांच करने का निर्देश दिया है. ताकि अधिक से अधिक राजस्व की वसूली की जा सके. इसी तरह अवर निबंधन की राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान सब रजिस्टर ने बताया कि, उनके द्वारा लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व की शत-प्रतिशत वसूली कर ली गयी है. इसी तरह राष्ट्रीय बचत विभाग, नगर निगम, विद्युत आपूर्ति विभाग की भी समीक्षा की गयी. इसे भी पढ़ें- पुलिस">https://lagatar.in/police-arrested-11-cyber-criminals-22-mobiles-and-10-atms-recovered/37819/">पुलिसने 11 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 22 मोबाइल और 10 एटीएम बरामद [caption id="attachment_37852" align="aligncenter" width="600"]
alt="वाहनों की गहन जांच के निर्देश" width="600" height="400" /> वाहनों की गहन जांच के निर्देश[/caption]
बैठक में भूमि सुधार की भी समीक्षा
तहसील कचहरी-सह-हल्का कर्मचारी के आवास निर्माण की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी सीओ के बनाए गए भवनों को निश्चित रूप से उपयोग में लाने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां कर्मचारी आवास का निर्माण पूरा हो गया है. सभी संबंधित हल्का कर्मचारियों का उस आवास में रहना सुनिश्चित कराया जाए. इसके अलावा उन्होंने दाखिल खारिज के लंबित मामलों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया. अंचलाधिकारियों को कहा कि, जितने भी केस आते हैं, उनका समय से निष्पादन करना सुनिश्चित कराया जाए. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-banks-two-day-strike-against-privatization-starts-from-today/37767/">कोडरमा:निजीकरण के खिलाफ बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल आज से शरू [caption id="attachment_37845" align="aligncenter" width="600"]
alt="राजस्व वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीसी, पलामू" width="600" height="400" /> राजस्व वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीसी, पलामू[/caption]
राइस मिल हेतु जमीन चिन्हित करने का सीओ को निर्देश
भूमि सुधार की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि, सरकार द्वारा जिले में एक राइस मिल बनाने का निर्णय लिया गया है. अतः उन्होंने सभी अंचलाधिकारी से राइस मिल के लिए उपयुक्त तीन एकड़ भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया है. बैठक में उपायुक्त के अलावा अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता अमित प्रकाश, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-two-day-strike-of-bank-employees-protesting-by-taking-out-procession/37807/">हजारीबाग:बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल, जुलूस निकालकर जताया विरोध
Leave a Comment