Search

लापरवाही या झारखंडी बेरोजगार युवकों के साथ मजाक!

Kaushal Anand  Ranchi : झारखंड उद्योग विभाग के अंतर्गत झारखंड हस्तकरघा रेशम हस्त शिल्प निदेशालय की अनुंशसा पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने दो पद पर कुल 453 नियुक्ति आवेदन आमंत्रित किया है. इसको लेकर 16 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर तक ऑन लाइन आवेदन अभ्यार्थियों से मांगे गये हैं. मगर इस नियुक्ति विज्ञापन में झारखंड के अभ्यार्थी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. अब इसे निदेशालय की लापरवाही माना जाये या झारखंड के बेरोजगार युवकों के साथ मजाक. मगर इसके शर्तों को माना जाये तो इसमें झारखंड के एक भी अभ्यार्थी इस आवेदन को फुलफिल नहीं कर पाएंगे.  पढ़ें - अधिवक्ता">https://lagatar.in/advocate-rajiv-kumar-case-ed-will-interrogate-businessman-amit-agarwal-today/">अधिवक्ता

राजीव कुमार मामला : व्यवसायी अमित अग्रवाल से आज ईडी करेगी पूछताछ इसे भी पढ़ें - सोनम">https://lagatar.in/first-picture-of-sonam-kapoors-son-surfaced-nana-anil-kapoor-worshiped-for-the-child/">सोनम

कपूर के बेटे की पहली तस्वीर आयी सामने, नाना अनिल कपूर ने बच्चे के लिए रखी पूजा

इन कारणों से झारखंडी अभ्यार्थी इसमें नहीं कर पाएंगे आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग ने हस्तकरघा रेशम हस्तशिल्प निदेशालय की अनुशंसा पर कीटनाशक एवं समकक्ष पद के लिए 266 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसमें झारखंड राज्य में अवस्थित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से न्यूनतम 10 वीं कक्षा पास के साथ-साथ झारखंड रेशम तकनीकी विकास संस्थान, चाईबासा से 1 वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स इन (सेरिकल्चर/सिल्क/विभिंग/सिल्क डाईंग-प्रिटिंग) में उत्तीर्ण अथवा दो वर्षीय 10 प्लस टू इंटर व्यवसायिक कोर्स (सेरिकल्चर/टेक्सटाइल्स) में उत्तीर्ण अहार्ता मांगी गयी. इसे भी पढ़ें - जस्टिस">https://lagatar.in/justice-uu-lalit-became-the-49th-cji-of-the-country-president-daupadi-murmu-administered-the-oath-of-office/">जस्टिस

यूयू ललित देश के 49वें CJI बने, राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने पद की शपथ दिलाई, परिवार 102 सालों से वकालत के पेशे में है

हस्तशिल्प में 1 वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स मांगा गया

आयोग ने कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पद के लिए 187 रिक्तियां निकाला गया है. इसमें भी झारखंड राज्य में अवस्थित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से न्यूनत्तम मैट्रिक/10 वीं के साथ हस्तशिल्प में 1 वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स और हस्तशिल्प क्षेत्र में ख्याति प्राप्त संस्थान से दो वर्ष का कार्य अनुभव अहार्ता के रूप में मांगा गया. इसमें सबसे अहम बात यह है कि झारखंड में चाहे वह चाईबासा का झारखंड रेशम तकनीकी विकास संस्थान या फिर अन्य उद्योग विभाग या फिर रेशम शिल्प द्वारा संचालित संस्थान में 1 वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स चलता ही नहीं है. न्यूनत्तम 2 माह या फिर अधिकत्तम 6 माह का ही कोर्स चलता है. अविभाजित बिहार में 1 साल का कोर्स चलता था मगर झारखंड गठन के बाद ऐसा एक साल का कोई कोर्स चलता नहीं है. इसलिए झारखंड के अभ्यार्थी इस नियुक्ति में हिस्सा नहीं ले सकते हैँ. इसका मतलब साफ है कि झारखंड के बाहर के अभ्यार्थी ही इसमें हिस्सा ले सकेंगे. इसे भी पढ़ें - लगातार">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-fell-for-the-third-consecutive-week-the-fund-declined-by-6-687-billion-to-564-053-billion/">लगातार

तीसरे सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में आयी गिरावट, 6.687 अरब डॉलर घटकर 564.053 अरब डॉलर रह गया कोष

इन पदों के लिए मांगा गया है आवेदन

उद्योग विभाग के अधीन झारखंड हस्तकरघा रेशम हस्तशिल्प निदेशालय की अनुंशसा पर कर्मचारी चयन आयोग ने कीटपालक एवं समकक्ष् के लिए 266 पद तथा कुशल शिल्पी एवं समक्षक के लिए 187 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन ऑनलाइन 16 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक करने होंगे. इसके लिए परीक्षा शुल्क 100 रूपए रखे गए हैं. इसे भी पढ़ें - गुमला">https://lagatar.in/gumla-crpf-jawan-cremated-farewell-with-state-honors/">गुमला

: CRPF के जवान का हुआ अंतिम संस्कार,राजकीय सम्मान के साथ दी गई विदाई

जिम्मेवार ने मामला को टाल दिया

इसको लेकर जब उद्योग विभाग के निदेशक जीतेंद्र सिंह से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. इस मामले पर हैंडलूम शिल्क निदेशालय ही बता सकता है. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-excise-department-team-raided-seized-country-liquor-and-spirit-in-huge-quantity/">रांची

: उत्पाद विभाग की टीम ने की छापेमारी, भारी मात्रा में देशी शराब और स्प्रिट जब्त [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp