Search

लापरवाही : कांटाटोली में पाइप फटने से जलापूर्ति ठप, पीएचईडी- जुडको का एक-दूसरे पर आरोप

  • फ्लाईओवर बना रही जुडको ने रूक्का-हटिया मेन राइजिंग लाइन को तोड़ दिया
  • देर शाम तक नहीं हो सकी मरम्मत, बड़े इलाके में लोग रहे पानी के बिना हलकान
Ranchi : भीषण गर्मी में बिजली-पानी को लेकर हर दिन आ रही नयी-नयी समस्या से शहरवासियों की परेशानी बढ़ती जा रही है. एक दिन पहले रुक्का में लो-वोल्टेज समस्या के कारण शहर की वाटर सप्लाई प्रभावित रही. मंगलवार को नयी मुसीबत आ गयी. कांटा टोली फ्लाई ओवर निर्माण कर रही एजेंसी जुडको ने रूक्का- हटिया मेन राइजिंग पाइप लाइन को तोड़ दिया. इसके कारण शहर के कई वीआईपी क्षेत्रों में वाटर सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गयी.

लापरवाही के कारण फाइप टूट जा रहा- पीएचईडी

इस संंबंध में रूक्का- बूटी ईई राधेश्याम रवि ने बताया कि जुडको वाले कई महीनों से काम कर रहे हैं. उन्हें एक-एक बात की जानकारी है कि कहां नीचे में पाइप लाइन है. जरा सी लापरवाही के कारण फाइप टूट जा रहा है. इससे वेवजह हमारे विभाग पर दबाव बन जाता है पानी को लेकर. हमलोग इस स्थिति में कैसे वाटर सप्लाई करें.

पीएचईडी नहीं दे रहा पाइप लाइन का एलाइनमेंट - जुडको

दूसरी ओर जुडको के पीआरओ आशुतोष सिंह ने बताया कि कई बार पीएचईडी से पाइप लाइन का एलाइनमेंट मांगा गया, मगर वे लोग देते ही नहीं हैं. इस कारण समस्या हो रही है. चूंकि पाइप में अधिक पानी था, जब तक पूरा पानी निकल नहीं जाता है, तब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया जा सकता है. देर रात तक मरम्मत कार्य शुरू हो जाएगा.

इन क्षेत्रों में ठप रही वाटर सप्लाई

रूक्का-हटिया लाइन से जलापूर्ति ठप हो जाने के कारण डोरंडा, कुसई, नॉर्थ एवं साउथ ऑफिस पाड़ा, मेकॉन, एजी कॉलानी, अशोक नगर व आसपास के क्षेत्रों में वाटर सप्लाई पूरी तरह ठप रही. इसे भी पढ़ें – रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-lease-deed-registration-charge-should-be-made-parallel-to-other-states-chamber/">रांचीः

लीज डीड रजिस्ट्रेशन चार्ज को अन्य राज्यों की अपेक्षा समानांतर किया जाए- चैंबर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp