Search

ना खुफिया रिपोर्ट का ठिकाना, ना भ्रष्टाचार के बड़े मामले में जांच, नेतृत्व विहीन CID

Ranchi :  झारखंड पुलिस की तीन प्रमुख एजेंसियां है. जो झारखंड में काम कर रही है. जिनमें एसीबी, सीआईडी और स्पेशल ब्रांच शामिल है.वर्तमान में इन तीनों एजेंसियों के प्रमुख का पद खाली चल रहा या फिर प्रभार के भरोसे के चल रहा है.जहां एसीबी डीजी का पद लंबे समय से प्रभार में चल रहा है, वहीं सीआईडी एडीजी का पद खाली है. इतना ही नहीं जिस स्पेशल ब्रांच एजेंसी के पास राज्यभर की खुफिया सूचना जुटाने की जिम्मेदारी है. उस एजेंसी के एडीजी का पद पिछले 10 महीने से खाली चल रहा है. पढ़ें - नक्सली">https://lagatar.in/nia-is-interrogating-naxalite-commander-pradyumna-90-cases-registered-in-jharkhand-bihar/">नक्सली

कमांडर प्रद्युम्न से एनआईए कर रही पूछताछ, झारखंड-बिहार में 90 मामले हैं दर्ज
इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-civil-surgeon-said-no-guidelines-were-received-from-the-government-regarding-monkeypox/">बोकारो

सिविल सर्जन ने कहा- मंकीपॉक्स को लेकर सरकार की ओर से नहीं मिला कोई दिशा निर्देश

बड़े मामलों की सही समय पर जांच पूरी नहीं कर पाती एसीबी

झारखंड पुलिस की एसीबी सही समय पर बड़े मामले की जांच पूरी नहीं कर पाती है. झारखंड एसीबी की बात करें तो यहां आईपीएस रैंक के अधिकारियों के कुल नौ पद स्वीकृत है. जिनमें तीन पद खाली चल रहे हैं और एक प्रभार में चल रहे हैं. इसे भी पढ़ें - शिक्षा">https://lagatar.in/education-minister-jagarnath-mahato-said-jmm-will-occupy-80-seats-in-the-upcoming-assembly-elections/">शिक्षा

मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा, आगामी विधानसभा चुनाव में JMM का 80 सीटों पर रहेगा कब्जा

प्रभार के भरोसे राज्य की खुफिया एजेंसी

जिस विभाग के पास राज्यभर की खुफिया सूचना जुटाने की जिम्मेवारी है वो वर्तमान में प्रभार के भरोसे चल रहा है. झारखंड पुलिस की आंख और कान मानी जानेवाली स्पेशल ब्रांच ( विशेष शाखा) प्रभार के भरोसे चल है. आईजी प्रोविजन को स्पेशल ब्रांच आईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. गौरतलब है कि स्पेशल ब्रांच एडीजी का पद पिछले दस महीने से खाली चल रहा है. बीते 20 अक्टूबर 2021 को एडीजी स्पेशल ब्रांच के पद पर पदस्थापित मुरारी लाल मीणा का तबादला कर दिया गया था. तब से स्पेशल ब्रांच एडीजी का पद खाली चल रहा है. स्पेशल ब्रांच में आईपीएस रैंक के अधिकारियों के लिए कुल आठ पद स्वीकृत हैं, जिनमें चार खाली चल रहे हैं. इसे भी पढ़ें - रणवीर">https://lagatar.in/many-stars-have-done-nude-photoshoot-before-ranveer-singh-see-list/">रणवीर

सिंह से पहले कई स्टार्स करा चुके हैं न्यूड फोटोशूट, देखें लिस्ट

नेतृत्व विहीन हुआ सीआईडी

अपराध अनुसंधान विभाग यानी सीआईडी वर्तमान में नेतृत्व विहीन ही चल रहा है.सीआईडी में आईपीएस रैंक के अधिकारियों का कुल 11 पोस्ट स्वीकृत है, जिनमें सात पद खाली चल रहे हैं. सीआईडी में एसपी रैंक के कुल सात पद स्वीकृत हैं. जिनमें पांच खाली चल रहे हैं. आईजी रैंक के दो पद स्वीकृत हैं, जिनमें एक खाली चल रहे हैं, और एडीजी रैंक का एक पद स्वीकृत है जिनमें वह भी खाली चल रहा. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-hearing-of-6th-jpsc-case-completed-in-supreme-court-the-court-reserved-its-decision/">BREAKING

: सुप्रीम कोर्ट में 6th JPSC मामले की सुनवाई पूरी, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp