से मुलाकात कर कर्मचारियों ने जताया आभार, CM का मोदी सरकार पर तंज
क्या कहते हैं रवि कुमार सिन्हा
रवि बताते हैं कि ये सिम उसने लिए ही नहीं तो रकम कहां से दें? रवि ने प्रधानमंत्री कार्यालय तक फरियाद लगायी है. रवि ने शुभम संदेश व लगातार मीडिया को बताया कि न तो कभी उत्तराखंड गया और न किसी भी प्रकार का वहां से कोई सिम लिया. लेकिन उसके नाम पर किसी ने चार पोस्टपेड मोबाइल सिम ले लिया. एक माह तक चलाने के बाद सिम को बंद कर दिया.17 दिसंबर 2018 को लेखा पदाधिकारी बीएसएनएल, नैनीताल ने नोटिस दिया था, तब से कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं. समझ में नहीं आ रहा, क्या करें? रवि के पिता विजय कुमार सिन्हा तो इतने रुपये बकाया होने की बात से सदमे में हैं. चारों सिम रवि कुमार सिन्हा, आरके टेंट हाउस रोड कुसुमखेड़ा, हलद्वानी, नैनीताल के पते पर आवंटित है. रवि का कहना है कि वह कभी वहां गए ही नहीं हैं. चार साल से कार्यालयों का चक्कर लगाकर थम चुका हूं. भारत संचार निगम लिमिटेड लेखा पदाधिकारी, हल्दवानी, नैनीताल- उत्तराखंड, साइबर सेल बोकारो, चास थाना, बोकारो एसपी-डीसी से लेकर पीएम कार्यालय तक फरियाद लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही. किस सीम पर कितना है बकाया 9412087041 - 755951 रुपये बकाया 9412087042 - 757774 रुपये बकाया 9412087043 - 756508 रुपये बकाया 9412087044 - 752144 रुपये बकाया कुल - 30 लाख 22 हजार 377 रुपये बकाया है. इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-lawyer-rajiv-kumar-accused-of-compromise-in-pil-regarding-ss-fund-complaint-to-bci-and-state-bar-council/">हाईकोर्टके वकील राजीव कुमार पर SS फंड को लेकर PIL में समझौते का आरोप, BCI और स्टेट बार काउंसिल से शिकायत [wpse_comments_template]

Leave a Comment