- खादी बोर्ड में बहाली के लिए योग्यता नहीं, रिश्तेदारी और पैरवी है जरूरी
Ranchi : झारखंड राज्य खादी बोर्ड में नेपोटिज्म चरम पर है. यहां नौकरी पाने के लिए योग्यता नहीं रिश्तेदारी और पैरवी जरूरी है. यही वजह है कि यहां बाप-बेटा, मां-बेटा, पति-पत्नी सब मिलकर बोर्ड को बट्टा लगा रहे हैं. जो लोग बोर्ड में आउटसोर्स पर नियुक्त हुए थे, कुछ ही दिनों में उन्होंने यहां अपनी मजबूत पैठ बना ली और धीरे-धीरे अपना पूरा कुनबा खादी बोर्ड में बसा दिया. यह सबकुछ एक दिन में नहीं हुआ है. पिछले 15 साल से यह खेल चल रहा है. यहां ऐसे 7 लोग हैं, जिन्होंने अपने किसी न किसी रिश्तेदार को बोर्ड में आउटसोर्स पर नौकरी दिलाई है. इनमें से अधिकतर बोर्ड से रिटायर कर चुके हैं. इसके बाद भी वे खुद आउटसोर्स पर दोबारा बोर्ड में आये और साथ में रिश्तेदारों को भी ले आये.
खादी बोर्ड को दीमक की तरह चाट रहे 6 रिटायर्ड कर्मी, 70-75 साल की उम्र में भी नहीं छूट रही कुर्सी
उद्योग विभाग के निर्देश पर 5 महीने बाद भी कार्रवाई नहीं
खादी बोर्ड में चल रहे इस कारनामे की जानकारी उद्योग विभाग को भी है, लेकिन वह भी मजबूर है. 16 नवंबर 2021 को उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव रोबिन टोप्पो ने खादी बोर्ड के सीईओ राखाल चंद्र बेसरा को पत्र लिखकर रिटायर्ड कर्मचारियों और उनके रिश्तेदारों की सेवा आउटसोर्सिंग एजेंसी के जरिये लेने से प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था. साथ ही आउटसोर्संग कर्मचारियों का प्रत्येक 6 महीने में दूसरे इंपोरियम या दूसरे जिलों के इंपोरियम में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया था, लेकिन 5 महीने बीतने के बाद भी उद्योग विभाग के निर्देश पर खादी बोर्ड ने कोई कार्रवाई नहीं की.
खुद भी कॉन्ट्रैक्ट पर, रिश्तेदार भी कॉन्ट्रैक्ट पर
खादी बोर्ड से रिटायर्ड कर्मी सूबेदार पंडित रिटायरमेंट के बाद फिर से कॉन्ट्रैक्ट पर बोर्ड में काम कर रहे हैं. उन्होंने अपने बेटे धीरज कुमार को भी एयरपोर्ट के खादी बोर्ड इंपोरियम में सेल्समैन की नौकरी लगवा दी. रांची खादी बोर्ड के मेन ब्रांच के लेखापाल रविंद्र पोद्दार ने अपने बेटे राजीव पोद्दार की बोर्ड में नौकरी लगाई. राजीव रेडियम रोड स्थित खादी इंपोरियम में सेल्मैन हैं. वहीं बोकारो में खादी बोर्ड के सेल्समैन दुर्गानंद झा ने अपने बेटे राजेश झा और नारायण झा को नौकरी दिलवाई. इसी तरह कुल 7 लोग हैं, जिन्हें रिश्तेदारी में नौकरी मिली है.
किस-किसने अपने परिवार को खादी बोर्ड में दिलाई नौकरी
नाम पद किसने दिलाई नौकरी (रिश्तेदार)
धीरज कुमार डाटा इंट्री ऑपरेटर सूबेदार पंडित (पिता)
सुशांत नाथ शाहदेव प्रोडक्शन असिस्टेंट कौशल नाथ शाहदेव (भाई)
रविंद्र पोद्दार अकाउंटेंट राजीव पोद्दार (पिता)
करुणा कौर सेल्स पर्सन सरबजीत कौर (पति)
रेखा सिंह सेल्स पर्सन सुनीता सिंह (जेठानी)
राजेश कुमार झा सेल्स एक्जीक्यूटिव दुर्गानंद झा (पिता)
नारायण कुमार झा सेल्स एक्जीक्यूटिव दुर्गानंद झा (पिता)
रवि रंजन कुमार मिश्रा सेल्स एक्जीक्यूटिव कौशल किशोर मिश्रा
पियूष कुमार सिंह डाटा इंट्री ऑपरेटर सुनीता सिंह (मां)
इसे भी पढ़ें – मेनिफेस्टो पर नहीं हो रहा काम, सरकार लिखित दे, विशेष सत्र बुलाकर स्थानीय नीति लागू करेगी, तब तक रुकूंगा नहीं : लोबिन