Search

नये कृषि कानून कृषि सुधार के लिए अहम कदम – IMF

LagatarDesk: नये कृषि कानून का लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

 दिल्ली की सीमाओं में विरोध हो रहे हैं. 50 से अधिक किसान विरोध में शामिल हैं. इसमें अधिकतर किसान पंजाब और हरियाणा के हैं जिनकी देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका है.इसी बीच अंतरराष्ट्रीय">https://www.imf.org/en/About">अंतरराष्ट्रीय

मुद्रा कोष (IMF) ने नये कृषि कानून को कृषि सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. हालांकि">https://www.imf.org/en/About">

IMF ने इस नये नियम से प्रभावित होने वाले सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने पर भी जोर दे रहे है. इसे भी पढ़े:जानें">https://lagatar.in/know-about-intermittent-fasting-try-to-lose-weight-quickly/18048/">जानें

क्या है इंटरमिटेंट फास्टिंग, जल्दी वजन घटाने के लिए करें ट्राइ

कृषि क्षेत्र में होगा सुधार : गैरी राइस

IMF">https://www.imf.org/en/About">IMF

 के कम्युनिकेशन डायरेक्टर गैरी">https://www.imf.org/en/About/senior-officials/Bios/gerard-rice">गैरी

राइस ने कहा कि भारत">https://www.india.gov.in/hi">भारत

सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों से कृषि क्षेत्र में सुधार किया जा सकेगा. इस कानून में इतनी क्षमता है कि इससे कृषि के क्षेत्र में सुधार होगा. लेकिन पुराने नियम से नये नियम को स्वीकार करने में टाइम लगेगा. साथ ही यह भी ध्यान रखना है कि इस दौरान प्रभावित होने वालों के लिए सामाजिक सुरक्षा होना भी जरूरी है. इसे भी पढ़े:देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-dissatisfaction-with-btt-over-transfer-preparations-for-indefinite-strike/18042/">देवघर:

ट्रांसफर को लेकर बीटीटी में असंतोष, अनिश्चितकालीन धरना की तैयारी

सीधे विक्रेता को बेच सकेंगे फसल

राइस ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि नये कृषि कानून से कृषि क्षेत्र में बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो जायेगी. जिससे किसान सीधे विक्रेता को अपनी फसल बेंच सकेंगे. डायरेक्ट मार्केट में बेचने से सरफ्लस अमाउंट का हिस्सा किसानों को मिलेगा. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र उन्नति की दिशा में आगे बढ़ेगा. इसे भी पढ़े:कृषि">https://lagatar.in/countrywide-protest-of-congress-against-agricultural-laws-congress-march-under-rahul-priyanka/18044/">कृषि

कानूनों के विरोध में कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन, राहुल-प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस का मार्च

  सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की वकालत

राइस ने कहा कि पुराने नियम से नये नियम के कारण काफी लोग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित कराना भी जरूरी है. इसके लिए सरकार को कुछ सुरक्षात्मक कदम उठाने चाहिए. राइस ने कहा कि सुधारों से प्रभावित होने वाले रोजगार के लिए बाजार में जगह बनानी चाहिए. इसे भी पढ़े:आर्मी">https://lagatar.in/army-chief-narwane-said-on-army-day-the-sacrifice-of-our-soldiers-in-galvan-will-not-go-in-vain/18040/">आर्मी

डे पर सेना प्रमुख नरवणे ने कहा, गलवान में हमारे सैनिकों का बलिदान बेकार नहीं जायेगा

 सुधारों के साथ-साथ लागू करने के समय पर भी देना होगा ध्यान

राइस ने कहा कि नये नियमों कब से प्रभावी होंगे और किस समय इसे लागू करना सही होगा, इस पर भी ध्यान देना होगा. तब जा कर इसका लाभ उन्हें मिल पायेगा. इसलिए सुधारों के साथ-साथ इन मुद्दों पर भी ध्यान देने की जरूरत है.

बड़े कॉरपोरेटों के हाथ में होगा बाजार-किसान

नए कानूनों को लेकर किसानों का मानना है कि इससे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पूरी तरह खत्म हो जायेगा. इसके साथ ही आने वाले समय में मंडी व्यवस्था को खत्म कर देगा. बाजार पूरी तरह से बड़े कॉरपोरेटों के हाथ में चला जायेगा. इसे भी पढ़े:रूपेश">https://lagatar.in/nitish-kumar-furious-as-soon-as-he-heard-question-of-journalists-on-rupesh-murder-case-said-why-did-jungle-raj-forget-husband-and-wife/18033/">रूपेश

हत्याकांड पर पत्रकारों का सवाल सुनते ही भड़के सुशासन बाबू, कहा – पति-पत्नी का जंगलराज क्यों भूल गये?

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp