Search

IAS विनय चौबे के साले का नया व्यापारिक संबध उजागर

Ranchi: IAS विनय चौबे के सिलसिले में जारी जांच के दौरान उनके साले का नया व्यापारिक संबंध उजागर हुआ है. जांच के दौरान सरदार सुरेंद्र सिंह और शिपिज त्रिवेदी के बीच करीबी लेनदेन का मामला पकड़ में आया है. यह नया संबंध मुकुंद अपार्टमेंट की खरीद बिक्री के से संबंधित लोगों की जांच में पाया गया है.


चौबे के पारिवारिक सदस्यों व करीबी रिश्तेदारों द्वारा संपत्ति खरीद की जांच में मुकुंद अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट शिपिज त्रिवेदी की पत्नी प्रियंका त्रिवेदी ने खरीदी है. इस फ्लैट का मालिकाना हक ज्योतिष एनके बेरा के पास था. बेरा ने फ्लैट बेचने के लिए सरदार सुरेंद्र सिंह को पावर ऑफ अटर्नी दिया था. 


नियमानुसार, फ्लैट की बिक्री का पैसा ज्योतिष एनके बेरा के खाते में होना चाहिए था. लेकिन पैसा सरदार सुरेंद्र सिंह के खाते में ट्रांसफर किया गया था.


मुकुंद अपार्टमेंट का पैसा ज्योतिष के खाते के बदले सरदार सुरेंद्र सिंह के खाते में ट्रांसफर होने के कारणों की जांच के लिए बेरा से पूछताछ हुई. बेरा से हुई पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने सरकार सुरेंद्र सिंह की तलाश की. सुरेंद्र सिंह का वर्तमान पता दिल्ली है. सुरेंद्र सिंह को रांची बुलाकर पूछताछ के दौरान शिपिज त्रिवेद और प्रियंका त्रिवेदी की संपत्ति गुड़गांव स्थित अनंत राज स्टेट में भी होने की जानकारी मिली. 


जांच में इस बात की जानकारी मिली कि सरदार सुरेंद्र सिंह ने अनंतराज स्टेट में दो कमरे का एक फ्लैट बुक किया था. शिपिज त्रिवेद ने भी अनंतराज स्टेट में तीन कमरे का एक फ्लैट बुक किया था. बाद में सरदार सुरेंद्र सिंह ने अपना फ्लैट अनंतराज स्टेट को सरेंडर कर दिया. सुरेंद्र के बाद शिपिज त्रिवेदी ने सरदार सुरेंद्र सिंह के खाते में पैसा ट्रांसफर किया. जांच के दौरान  इस लेनदेन का संतोषप्रद जवाब नहीं मिल रहा है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp