Search

नये मुख्य सचिव SKODA के बदले Mercedes-Benz का आनंद लेंगे

Ranchi : राज्य सरकार ने मुख्य सचिव के लिए स्कोडा के बदले मर्सिडीज-बेंज खरीदने का फैसला किया है. पहले स्कोडा सुपर्ब खरीदने का फैसला किया गया था. लेकिन भारत में स्कोडा सुपर्ब का उत्पादन बंद हो जाने की वजह से मर्सिडीज-बेंज खरीदने का फैसला किया गया है. इसका इस्तेमाल राज्य के नये मुख्य सचिव द्वारा किया जायेगा.


 गाड़ी खरीदने के सिलसिले में किये गये बदलाव से संबंधित संकल्प भी वित्त विभाग ने जारी कर दिया  है. इससे अब किसी भी अधिकारी के लिए पहले से स्वीकृत उस गाड़ी की खरीद नही की जायेगी जिसका उत्पादन बंद हो गया हो. मुख्य सचिव के लिए Audi-A4/ Mercedec-Benz A-Class Limousine/ BMW 2 series Gran Coupe/ Totyota Camry में से कोई एक गाड़ी खरीदी जायेगी.


वित्त विभाग द्वारा जारी संकल्प में कहा गया है कि अक्टूबर 2024 में राज्य के विभिन्न स्तर के पदाधिकारियों, कार्यालयों के लिए गाड़ियों की खरीद की स्वीकृति दी गयी थी. इसमें गाड़ियों के मॉडल और प्रकार का निर्धारण किया गया था. अब यह देखा जा रहा है कुछ कंपनियों द्वारा विशेष मॉडल का निर्माण बंद कर दिया गया है. इससे पहले खरीदी गयी गाड़ियों के रख-रखाव में काफी परेशानी हो रही है. गाड़ी बनाने वाली कंपनियों द्वारा समय-समय पर नयी तकीनीक का इस्तेमाल करते हुए कम इंधन की खपत वाली गाड़ियों के अलावा Eco-friendly गाड़ियों का निर्माण किया जा रहा है.


इन परिस्थितियों के देखते हुए मुख्य सचिव के लिए स्कोडा के बदले दूसरी गाड़ी खरीदने का फैसला किया गया है. इसके अलावा राज्य के अधिकारियों और कार्यालय के लिए पहले से स्वीकृत गाड़ियों में से किसी का उत्पादन बंद हो गया हो तो उसके बदले सरकार के फैसले के अनुसार दूसरी गाड़ी खरीदी जा सकेगी.

 

Follow us on WhatsApp