Search

राहुल गांधी की नयी परिभाषा, 21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पेंट पहनते हैं, हाथ में लाठी लिये होते हैं…

NewDelhi : हरियाणा वह राज्य है, जहां कौरव और पांडवों के बीच महाभारत का युद्ध हुआ था. कौरव कौन थे? 21वीं सदी के कौरवों के बारे में बता देता हूं. 21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पेंट पहनते हैं, हाथ में लाठी लिये होते हैं और शाखा लगाते हैं. आप किसी आरएसएस कार्यकर्ता से मिलो तो उसे जय शिया राम बोलने के लिए कहो. यह बयान कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का हैं. सोमवार को उन्होंने हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान संघ पर बड़ा हमला बोला. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Rahul-9999.gif"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : सेना">https://lagatar.in/jnus-shehla-rashid-to-be-prosecuted-for-objectionable-tweet-against-indian-army-lg-approves/">सेना

के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने को लेकर JNU की पूर्व छात्र नेता शहला राशिद पर चलेगा मुकदमा, LG ने दी मंजूरी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पांडवों से तुलना की

राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए RSS को 21वीं सदी के कौरव करार दिया. इस क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पांडवों से तुलना करते हुए राहुल गांधी ने कहा, क्या पांडवों ने किसी गरीब आदमी के खिलाफ अपराध किया? क्या पांडवों ने डिमोनेटाइजेशन किया? नोटबंदी की थी क्या? गलत जीएसटी लागू की थी क्या?क्या उन्होंने कभी ऐसा किया होगा? कभी नहीं क्यों? क्योंकि वे जानते थे कि नोटबंदी, गलत जीएसटी, कृषि कानून इस जमीन की तपस्वियों से चोरी करने का एक तरीका है. इसे भी पढ़ें :  पंजाब">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-in-punjab-today-rahul-gandhi-will-visit-amritsars-golden-temple/">पंजाब

में भारत जोड़ो यात्रा : आज अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने जायेंगे राहुल गांधी

पीएम मोदी ने नोटबंदी जैसे फैसले पर हस्ताक्षर किये , गलत जीएसटी लागू कर दिया

कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी जैसे फैसले पर हस्ताक्षर किया और गलत जीएसटी लागू कर दिया. देश के 2-3 अरबपतियों  का हाथ  प्रधानमंत्री के साथ है. उन्होंने कहा कि आज कि लड़ाई भी उसी लड़ाई (महाभारत) से मिलती जुलती है जो पांडवों ने कौरवों के खिलाफ की थी. लोग यह समझते नहीं हैं, लेकिन आज लड़ाई फिलकुल वैसी ही है. एक तरफ पांच तपस्वी हैं और दूसरी तरफ एक संगठन. राहुल गांधी ने कहा कि पांडवों के साथ सभी धर्मों के लोग थे. इस यात्रा की तरह, जहां कोई नहीं पूछता कि कोई कहां से आ रहा है. यह यात्रा प्यार की दुकान है. पांडव भी अन्याय के खिलाफ खड़े हुए थे, उन्होंने भी घृणा के बाजार में प्रेम की दुकान खोली थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp