Search

नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड केस, कांग्रेस के 5 नेताओं को ED ने जारी किया समन

New Delhi : कांग्रेस की मुश्किलें नेशनल हेराल्ड केस ने फिर बढ़ा दी. सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के 5 नेताओं को समन जारी किया है. आपको बता दें कि इससे पहले ED ने कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और उनके भाई सांसद डीके सुरेश को समन जारी किया था. ईडी ने यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में उनके वित्तीय योगदान से संबंधित जांच के सिलसिले में समन जारी किया था. इन दोनों को 7 अक्टूबर को ED के सामने पेश होने को कहा गया है. इसे भी पढ़ें–भू-माफ‍िया">https://lagatar.in/land-mafia-demolished-poors-house-life-passing-under-plastic-in-rain/">भू-माफ‍िया

ने गरीब का घर ढाहा, बरसात में प्लास्टिक के नीचे गुजर रही जिंदगी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp