Search

झारखंड के नए डीजीपी नीरज सिन्हा ने पुलिस मुख्यालय में किया पदभार ग्रहण

Ranchi : झारखंड के नए डीजीपी नीरज सिन्हा ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया.1987 बैच के आईपीेस अधिकारी नीरज सिन्हा इससे पहले जैप डीजी थे और एसीबी डीजी के अतिरिक्त प्रभार में थे. इसे भी पढ़ें - आंदोलनरत">https://lagatar.in/opposition-aggressive-in-parliament-due-to-impact-of-agitated-road/26431/">आंदोलनरत

सड़क के असर से विपक्ष संसद में आक्रामक

नीरज सिन्हा 14वें डीजीपी के रूप में योगदान देंगे

नीरज सिन्हा 14वें डीजीपी के रूप में योगदान देंगे.  इन्होंने 24 अगस्त 1987 को भारतीय पुलिस सेवा में योगदान दिया था. उनकी सेवा अवधि जनवरी 2022 है. डीजीपी एमवी राव के हटने के बाद इन्हें झारखंड के डीजीपी की कमान सौंपी गयी है. इससे संबंधित अधिसूचना गुरुवार की देर शाम जारी कर दी गई थी. इसे भी पढ़ें -मल्लिकार्जुन">https://lagatar.in/mallikarjun-kharge-will-be-leader-of-opposition-congress-requested-chairman/26452/">मल्लिकार्जुन

खड़गे होंगे विपक्ष के नेता, कांग्रेस ने सभापति से किया अनुरोध

अपराध नियंत्रण, उग्रवाद पर लगाम लगाना पहली प्राथमिकता

डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता अपराध नियंत्रण, उग्रवाद पर लगाम लगाना है. इसके अलावा विधि व्यवस्था संधारण, आम नागरिक से बर्ताव, पुलिसकर्मी के कल्याण के लिए रहने और काम करने की स्थिती में सुधार करना है. पूरे टीम को एकजुट रखना और बेहतर काम करना है. बॉडीगार्ड देने के मामले डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा हाई कोर्ट के निर्देश का अनुपालन किया जाएगा.

मूल रूप से साहिबगंज जिले के रहने वाले है डीजीपी नीरज सिन्हा

नीरज सिन्हा साहिबगंज जिले के रहने वाले है. बता दें कि 16 मार्च, 2020 से झारखंड डीजीपी का पद प्रभार में चल रहा था. इसको लेकर गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी थी. इसे भी पढ़ें -सरकार">https://lagatar.in/twitter-bowed-under-government-pressure-97-percent-accounts-closed-the-team-will-also-change/26444/">सरकार

के दबाव में झुका Twitter, 97 प्रतिशत खाते किये बंद, टीम में भी होगा बदलाव

गुरुवार को जारी हुई थी अधिसूचना

गुरुवार को जारी अधिसूचना के तहत 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज सिन्हा को सरकार ने स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक झारखंड के नये डीजीपी के पद पर पदस्थापित किया है. इसे भी पढ़ें -इलाहाबाद">https://lagatar.in/important-news-for-allahabad-bank-customers-these-rules-will-change-from-february-15/26436/">इलाहाबाद

बैंक के ग्राहकों के लिए जरुरी खबर, 15 फरवरी से बदल जायेंगे ये नियम

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp