Search

WhatsApp में जल्द आयेगा नया फीचर, यूजर्स नहीं ले पायेंगे मैसेज का स्क्रीनशॉट, 2 दिन बाद भी डिलीट कर सकेंगे मैसेज

LagatarDesk : WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर हमेशा नये-नये फीचर्स लाता रहता है. या फिर अपने प्राइवेंसी में चेंजेस करता है. ताकि यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके. साथ ही यूजर्स की सुरक्षा का ख्याल रखा जा सके. अब यूजर्स WhatsApp पर एक बार नजर आने वाले ‘व्यू वन्स मैसेज’ का स्क्रीनशॉट नहीं ले पायेंगे. कंपनी इसके लिए जल्द एक नया फीचर लेकर आने वाली है. (पढ़ें, किरिबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-internal-auditor-training-program-organized-at-hrd-center/">किरिबुरु

: एचआरडी सेंटर में आंतरिक लेखा परीक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित)

मैसेज पढ़ने के बाद खुद गायब हो जायेगा चैट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा के स्वामित्व वाली व्हॉट्सएप ने कहा है कि नया फीचर आने के बाद ‘व्यू वन्स मेसेज’ कैटेगरी वाले मैसेज का कोई स्क्रीनशॉट नहीं ले पायेगा. ऐसे में अगर आपको कोई मैसेज आता है और आप उसको पढ़ लेते हैं तो वह मैसेज अपने-आप गायब हो जायेगा. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-update-morning-news-diary-10-august-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।10 AUG।।

ग्रुप लेफ्ट करने पर नहीं जायेगा नोटिफिकेशन

खबर के मुताबिक, मेटा (Meta) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि इस नये फीचर से यूजर्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी. जुकरबर्ग ने कहा कि व्हॉट्सएप पर प्राइवेसी से जुड़े कुछ अन्य फीचर भी आ रहे हैं. इसमें डिलीट फॉर एवरीवन, ऑनलाइन स्टेटस और ग्रुप लेफ्ट करने वाले फीचर्स शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : टेनिस">https://lagatar.in/tennis-star-serena-williams-announces-retirement/">टेनिस

स्टार सेरेना विलियम्स ने की संन्यास की घोषणा

डिलीट फॉर एवरीवन फीचर्स में बड़ा बदलाव

व्हाट्सएप ने डिलीट फॉर एवरीवन फीचर्स में बड़ा बदलाव किया है. अब यूजर्स डिलीट फॉर एवरीवन फीचर्स का यूज 2 दिन के भीतर कर सकते हैं. पहले इस फीचर को 1 घंटा 8 मिनट के पहले ही यूज किया जा सकता था. इसे भी पढ़ें : बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-world-tribal-day-aims-to-protect-the-rights-of-indigenous-population-shambhu/">बोकारो:

विश्व आदिवासी दिवस का लक्ष्य स्वदेशी आबादी के अधिकारों की रक्षा करना है-शंभू

बिना किसी की जानकारी के लेफ्ट कर सकेंगे ग्रुप

व्हाट्सएप पर अब आप ग्रुप लेफ्ट करेंगे तो मेंबर्स को नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा. इस फीचर की मदद से आपको अब बिना किसी कारण से अन्नोयिंग ग्रुप में नहीं रहना पड़ेगा. आप बिना किसी को पता चले ही ग्रूप छोड़ पायेंगे और किसी अन्य ग्रूप मेंबर को जानकारी नहीं होगी. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-electricity-condition-deteriorated-due-to-rain-power-cut-in-the-entire-state-for-3-to-8-hours/">झारखंड

: बारिश में बिजली का हाल खराब, पूरे राज्य में 3 से 8 घंटे तक कट रही बिजली

ऑनलाइन स्टेटस कर पायेंगे कंट्रोल

व्हाट्सएप में नया फीचर्स आने के बाद यूजर्स का अपने ऑनलाइन स्टेटस पर पूरा कंट्रोल होगा. इस फीचर्स की मदद से यूजर्स यह खुद तय कर सकेंगे कि कौन उनका ऑनलाइन स्टेटस देखेगा. यानी अब आप अपना ऑनलाइन स्टेटस अलग-अलग व्यक्ति के लिए अलग-अलग कर सकते हैं. यह फीचर्स व्हाट्सएप के स्टेट्स वाले फीचर की तरह काम करेगा. जिसमें यूजर को हू केन सी का ऑप्शन मिलता है. इसे भी पढ़ें : प">https://lagatar.in/autorickshaw-and-bus-collide-in-west-bengals-birbhum-9-killed/">प

बंगाल के बीरभूम में ऑटोरिक्शा और बस की टक्कर, आदिवासी महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp