Ranchi : झारखंड के विकास को नई रफ्तार मिलेगी. नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई. बैठक में रांची–ठाकुरगांव–बुढ़मू–टंडवा–सिमरिया–बगरा मार्ग को झारखंड सेंट्रल कॉरिडोर के रूप में NH-99 को मंजूरी दी गई. इस परियोजना से पिपरवार, टंडवा और खलारी कोयलांचल समेत पूरे क्षेत्र के लिए आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक बदलाव को गति मिलेगी.
वहीं, कॉरिडोर के निर्माण से रोजमर्रा की जिंदगी में आमजनों को बड़ा फायदा होगा. किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में समय और लागत की बचत होगी. साथ ही आवागमन सुरक्षित और सस्ता होगा. इसके अलावा लोग राजधानी रांची तीव्र गति से पहुंच सकेंगे. पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. भारत के विकास की राह में झारखंड का अहम योगदान होगा. राज्य की खनिज संपदा औद्योगिक क्षेत्र तक तेजी से पहुंच सकेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment