Search

इस्लामिक स्टेट का नया सरगना तुर्की में पकड़ा गया !

Istanbul : इस्लामिक स्टेट के नए सरगना को यहां पकड़ लिया गया है. तुर्की के वरिष्ठ अधिकारी सूत्रों ने यह बात कही है. इनका कहना है कि हाल के छापेमारी में अबू अल-हसन अल-कुरैशी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.अधिकारियों ने कहा कि एंटी-टेररिज्म पुलिस और खुफिया एजेंटों ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जिसे वे जिहादी समूह का नया सरगना मानते हैं. इसे भी पढ़ें-संकट">https://lagatar.in/crisis-saudi-arabia-will-not-supply-additional-oil-the-world-worried-indias-headache-will-also-increase/">संकट

: सऊदी अरब अतिरिक्त तेल आपूर्ति नहीं करेगा, सहमी दुनिया, भारत का भी बढ़ेगा सिरदर्द फरवरी में अमेरिका के एक स्पेशल ऑपरेशन के दौरान सीरिया में छिपा आईएस का पूर्व चीफ मारा गया था. यह कहा जा रहा है कि  मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए शख्स की पहचान उजागर नहीं की है.अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने लंबे समय तक एक घर की निगरानी की जिसमें वह छिपा हुआ था. जिसके बाद इस आतंकी सरगना की गिरफ्तारी हो सकी. इसे भी पढ़ें-बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-imprisonment-for-10-years-in-rape-case/">बेरमो:

दुष्कर्म के मामले में 10 साल की सजा उधर ब्लूमबर्ग की खबर के अनुसार तुर्की की न्यूज वेबसाइट OdaTV ने हिरासत में लिए गए शख्स पहचान अबू अल-हसन अल-कुरैशी के रूप में की है. इससे पहले की रिपोर्ट्स में भी इस्लामिक स्टेट के नए मुखिया के रूप में यही नाम सामने आ रहा था. हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि शख्स की गिरफ्तारी की सूचना तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन को दे दी गयी है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp