Lagatar desk : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘कुली’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस फिल्म के ट्रेलर और रिलीज डेट को लेकर फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है.निर्देशक लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पहली बार रजनीकांत और आमिर खान की जोड़ी एक साथ नजर आने वाली है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है.
The wait is over! The highly anticipated #Coolie Trailer from August 2💥#Coolie releasing worldwide August 14th
— INOX Movies (@INOXMovies) July 29, 2025
#CoolieFromAug14 #CoolieTrailerFromAug2 #CoolieTrailer pic.twitter.com/n3ysni4zxu
कब रिलीज होगा ट्रेलर
फिल्म ‘कुली’ का ट्रेलर 2 अगस्त 2025 को रिलीज किया जाएगा.वहीं फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.फिल्म को सन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है.
स्टारकास्ट है जबरदस्त
‘कुली’ में रजनीकांत और आमिर खान के अलावा कई बड़े सितारे नजर आएंगे, जिनमें शामिल हैं नागार्जुन ,श्रुति हासन ,उपेंद्र ,सौबिन शाहीर ,सत्यराज .इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि रजनीकांत और आमिर खान करीब 30 साल बाद एक बार फिर साथ नजर आएंगे.दोनों आखिरी बार 1995 की फिल्म 'आतंक ही आतंक' में एक साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं.
चेन्नई में होगा ग्रैंड प्री-रिलीज इवेंट
2 अगस्त को ट्रेलर लॉन्च के मौके पर चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में एक शानदार प्री-रिलीज इवेंट का आयोजन किया जाएगा.इस कार्यक्रम में पूरी स्टारकास्ट मौजूद रहेगी जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है.
आमिर खान का 'दाहा' लुक हुआ वायरल
फिल्म से आमिर खान का जो लुक सामने आया है, वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.वह फिल्म में ‘दाहा’ नाम के किरदार में नजर आएंगे.रफ एंड टफ लुक में आमिर को देख फैंस उनके किरदार को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं.
संगीत भी बना चार्टबस्टर
फिल्म के ट्रेलर से पहले ही इसके तीन गाने रिलीज किए जा चुके हैं मोनिका,चिकितु पावरहाउस अनिरुद्ध रविचंदर के संगीत निर्देशन में बने ये गाने म्यूजिक चार्ट्स पर टॉप कर रहे हैं और दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment