Search

झारखंड में चतुर्थ वर्गीय पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ, नई नियमावली मंजूर

Ranchi : झारखंड सरकार ने सचिवालयों, संलग्न कार्यालयों और समहरणालयों में चतुर्थ वर्गीय पदों पर नियुक्ति के लिए नई नियमावली को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी है. इस नियमावली के तहत मल्टी पर्पस स्टाफ के दो तरह के संवर्ग बनाए गए हैं - एक सचिवालय एवं संलग्न कार्यालय के लिए और दूसरा समहरणालयों के लिए.

 

नई नियमावली में क्या है प्रावधान

•    नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग करेगा.

•    प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम अहर्ता मैट्रिक पास है.

•    संविदा, दैनिक मजदूर के रूप में पूर्व से लगातार काम करने वाले अभ्यर्थी को प्रति वर्ष के लिए 1.5 अंक का ग्रेस दिया जाएगा.

•    मल्टी पर्पस स्टाफ का वेतनमान 5200-20200 एवं ग्रेड पे 1800 होगा.

•    नियुक्ति के लिए च्वायस के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

 

क्या होगी नियुक्ति प्रक्रिया

•    प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी.

•    रिजल्ट का प्रकाशन मेरिट कम च्वायस के आधार पर होगा.

•    राज्य के किसी भी जिले का व्यक्ति दूसरे किसी भी जिले में नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेगा.

 

चतुर्थ वर्गीय पदों पर नियुक्ति की फैक्ट फाइल

•    नियमावली का नाम: बहुद्देश्यीय कर्मी नियुक्ति एवं सेवा शर्त

•    नियुक्ति के लिए योग्यता: मैट्रिक पास

•    ग्रेस अंक: संविदा, दैनिक मजदूर के रूप में पूर्व से लगातार काम करने वाले अभ्यर्थी को प्रति वर्ष के लिए 1.5 अंक का ग्रेस

•    कम से कम पांच साल तक लगातार काम किए हुए अभ्यर्थी को ही इसका लाभ मिलेगा

•    ग्रेस अंक की अधिकतम सीमा 15 अंक होगी

 

उम्र सीमा में छूट:

•    एक वर्ष काम करने वाले को एक वर्ष की उम्र सीमा में छूट

•    आठ वर्ष काम करने वाले को आठ वर्ष की उम्र सीमा में छूट

•    अधिकतम 10 वर्ष की उम्र सीमा में छूट

•    50 वर्ष से अधिक उम्र के अभ्यर्थी को यह लाभ नहीं मिलेगा

•    नियुक्ति प्रक्रिया: प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से

•    परीक्षा का आयोजन: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग

 

मल्टी पर्पस स्टाफ के बारे में जानकारी

•    संवर्ग: मल्टी पर्पस स्टाफ के दो तरह के संवर्ग बनाए गए हैं - सचिवालय एवं संलग्न कार्यालय के लिए और समहरणालयों के लिए

•    प्रतियोगिता परीक्षा: दोनों ही संवर्ग के लिए एक ही प्रतियोगिता परीक्षा होगी

•    रिजल्ट का प्रकाशन: मेरिट कम च्वायस के आधार पर होगा

•    नियुक्ति: राज्य के किसी भी जिले का व्यक्ति दूसरे किसी भी जिले में नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेगा

•    पद: चतुर्थ वर्गीय सारे पद प्रत्यर्पित कर पुनर्नामित किया जाएगा

•    पूर्व से कार्यरत कर्मी: मल्टी पर्पस स्टाफ कहलाएंगे

•    नियुक्ति प्रक्रिया: जेएसएससी के माध्यम से

•    वेतनमान: 5200-20200 एवं ग्रेड पे 1800

•    काम: कार्यालय खोलना, सामान्य स्वच्छता बनाए रखना, फाइल एवं दस्तावेज की निगरानी, आदेश वाहक का काम, फोटो कॉपी करना, बैंक और पोस्ट ऑफिस का काम करना, ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले से वाहन चलाना, पार्क, लाउन, पॉटेड प्लांट का रख रखाव आदि

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp