Search

रामगढ़ः गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव को लेकर निकली अंतिम प्रभातफेरी

Ramgarh : सिख धर्म के प्रवर्तक और प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव को लेकर रामगढ़ में सोमवार को अंतिम दिन प्रभातफेरी निकाली गई. प्रभातफेरी में निशान साहिब लेकर सरदार जसकीरत सिंह सैनी, गुरजोत सिंह सैनी, जसकीरत सिंह सैनी, मन्नत सिंह, राजा सिंह, राजा कौर सहित संगत के अन्य लोग अगुवाई कर रहे थे. प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकलकर किला मंदिर होते हुए चट्टी बाजार, मेन रोड, सुभाष चौक होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंची. आगे-आगे पांच निशान लेकर सिख बच्चे लाइट एंड साउंड के साथ चल रहे थे.


गुरुद्वारा के पास प्रभातफेरी का स्वागत खालसा क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने किया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से दलजीत सिंह अरोड़ा व मनजीत सिंह ने विक्की छावड़ा व अनु छाबड़ा को सिरोंपा देकर सम्मानित किया. प्रभातफेरी की सेवा खालसा क्रिकेट की तरफ से चाय-नाश्ते के साथ की गई. वहीं. स्वर्गीय जसवंत सिंह छाबड़ा पंजाबी पुस्तक वाले के परिवार की तरफ से निशान साहिब की सेवा की गई.


"कर किरपा तेरे गुण गांवा अमृत वेले बोल्या बबीहा, ता दर सुनी पुकार," "सब ते वड्डा सतगुरू नानक जिन कल राखी मेरी" जैसे शबद कीर्तन से वातावरण रहा. प्रभातफेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा, मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी,  हैप्पी छाबड़ा, सेक्रेटरी हरदीप सिंह होरा, खजांची रघुवीर सिंह छाबड़ा, जोगेंद्र सिंह जग्गी, तेजेंदर सिंह सोनी, जगजीत सिंह सोनी, मंजीत सिंह कुज्जू वाले, विंकल कालरा, प्रीतम सिंह कालरा, सबद गायक सुरजीत सिंह छाबड़ा, डॉ नरेंद्र सिंह सोनी, राजा कालरा, सतपाल सिंह सलूजा, हरजीत सिंह छाबड़ा, कंवलजीत सिंह लांबा, त्रिलोचन सिंह जैसल, गुरजीत सिंह सलूजा, जगजीत सिंह सोनी, कमल जस्सल, विक्की छाबड़ा, नरेंद्र सिंह होरा सहित बड़ी संख्या में संगत के लोग शामिल थे.

Uploaded Image


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp