Ranchi : झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी (JSLPS) की ओर से आज रांची में पलाश वेंडिंग मशीन और ग्रामीण एक्सप्रेसवे योजना की शुरुआत हुई. उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया ने इस योजना का शुभारंभ किया और दो मालवाहक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
क्या है पलाश वेंडिंग मशीन?
- गांव की महिलाओं (SHG की दीदियों) द्वारा बनाए गए सामान अब सीधे बाजार तक पहुंचेंगे.
- इससे दीदियों की कमाई बढ़ेगी और लोगों को ताजा व स्थानीय उत्पाद आसानी से मिलेंगे.
क्या है ग्रामीण एक्सप्रेसवे योजना?
- दूर-दराज गांवों को बाजार से जोड़ने के लिए यह योजना शुरू हुई है.
- मालवाहक वाहन गांव से सामान उठाकर शहर तक पहुंचाएंगे.
- इससे महिलाओं को नए रोजगार मिलेंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.
अधिकारी ने क्या कहा?
श्री भुवनिया ने कहा कि यह योजना महिलाओं के लिए नया अवसर है. इससे उनकी आय बढ़ेगी और वे आत्मनिर्भर बनेंगी. कार्यक्रम में डीआरडीए निदेशक सुदर्शन मुर्मू, मनरेगा व JSLPS के अधिकारी, तामाड़ और मरधान की दीदियां और अन्य लोग मौजूद रहे.
Leave a Comment