Search

पृथ्वी से चार गुना बड़ा नया ‘सुपर अर्थ’ प्लानेट मिला, नासा का दावा

Washington : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दावा किया है कि उसने एक ग्रह को खोज निकाला है, जो पृथ्वी से चार गुना बड़ा है. इसे सुपर अर्थ कहा जा रहा है. सुपर अर्थ का वैज्ञानिक नाम रॉस 508बी (Ross 508b) है. नासा के मुताबिक, इस ग्रह पर महज 10.8 दिनों में एक साल बीत जाती है. यह सौर मंडल के बाहर तारे की परिक्रमा कर रहा है और अपने स्टार हैबिटेट जोन में अंदर-बाहर हवा में तैर रहा है. ऐसे ग्रह को एक्सोप्लानेट कहा जाता है. यह एक्सोप्लानेट पृथ्वी से 37 प्रकाश वर्ष दूर है.
इसे भी पढ़ें-CWG:">https://lagatar.in/cwg-lakshya-sen-wins-another-gold-in-badminton-defeats-malaysian-player/">CWG:

लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन में दिलाया एक और गोल्ड, मलेशियाई खिलाड़ी को दी शिकस्त

सुपर अर्थ एम-टाइप स्टार का परिक्रमा करती है

जिस तरह धरती सूर्य का चक्कर लगाती है, उसी तरह सुपर अर्थ एम-टाइप स्टार का परिक्रमा करती है. एम-टाइप स्टार अपनी तरह का सबसे आम तारा है, जो सूर्य की तुलना में बहुत ज्यादा लाल, ठंडा और मंद है. इन्हें लाल बौना तारा या अंग्रेजी में रेड डार्फ स्टार भी कहा जाता है. लाल बौने तारे पृथ्वी के सौर मंडल के आसपास प्रचुर मात्रा में हैं और आकाशगंगा में तीन-चौथाई तारे बनाते हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि रॉस 508बी नाम वाली यह सुपर अर्थ अपनी सतह पर पानी बनाए रखने में सक्षम हो सकती है.

दो साल पहले भी मिल चुकी है एक सुपर अर्थ

2020 में भी एक रोचक सुपर अर्थ की खोजी गई थी. न्यूजीलैंड के कैंटरबरी विश्वविद्यालय के खगोलशास्त्रियों ने पहले से अनदेखे इस ग्रह की खोज की थी और इसका आकार और द्रव्यमान पृथ्वी के बराबर बताया था. इस ग्रह का मेजबान तारा सूर्य के द्रव्यमान का 10 लगभग 10 फीसदी है. पृथ्वी और नेप्ट्यून के बीच का इसका द्रव्यमान आंका गया था और यह शुक्र ग्रह और पृथ्वी के बीच मूल तारे की परिक्रमा लगाता मिला था.
इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-vigilance-regarding-muharram-flag-march-of-security-forces-led-by-dc-ssp/">रांची:

मुहर्रम को लेकर सतर्कता, DC-SSP के नेतृत्व में सुरक्षा बलों का फ्लैग मार्च
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp