Search

शारीरिक शिक्षा एवं खेल का नया सिलेबस तैयार, राज्य सरकार नए सत्र से करेगी लागू

Ranchi :  स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा झारखंड में शारीरिक शिक्षक एवं खेल का नया सिलेबस जल्द लागू किया जायेगा. सिलेबस बनकर तैयार है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा यह सिलेबस तैयार किया गया है. सिलेबस में शारीरिक शिक्षा के साथ खेलकूद को भी जोड़ा गया है. इसके अलावा कई नए विषयों को भी इस सिलेबस में जगह दी गई है. सिलेबस के निर्माण में स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव निर्मल कुमार झा, प्राथमिक शिक्षा विभाग के उप निदेशक प्रदीप कुमार चौबे, जेईपीसी रांची के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग का अहम योगदान है. इसे भी पढ़ें – बेंगलुरु">https://lagatar.in/investors-meet-of-ranchi-smart-city-in-bangalore-investors-invited-in-the-auction-of-41-plots/">बेंगलुरु

में रांची स्मार्ट सिटी का इन्वेस्टर्स मीट, 41 प्लॉट्स की नीलामी में आमंत्रित किये गये निवेशक

नया सिलेबस राज्य के 35 हजार स्कूलों में होगा लागू

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग ने बताया कि नये सत्र में शारीरिक शिक्षा एवं खेल का नया सिलेबस राज्य के 35 हजार स्कूलों में लागू कर दिया जाएगा. नई शिक्षा नीति के तहत शारीरिक शिक्षा एवं खेल को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. इस सिलेबस से विद्यार्थियों के सामाजिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक विकास का भी सपना पूरा होगा. बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद समेत कई अन्य विषयों में हिस्सा ले सकेंगे. मॉडल स्कूल की तर्ज पर सरकारी स्कूलों को विकसित करने का सपना पूरा किया जा सकेगा. इसे भी पढ़ें – कोरोना">https://lagatar.in/despite-corona-30-percent-increase-in-per-capita-income-in-jharkhand-reached-rs-53489/">कोरोना

के बावजूद झारखंड में प्रति व्यक्ति आय में 30 प्रतिशत की वृद्धि, पहुंची 53,489 रुपये

सिलेबस दो पार्ट में बनाया गया है

नया सिलेबस 333 पेज का बनाया गया है. सिलेबस दो पार्ट में बनाया गया है और सिलेबस में 15 अध्याय हैं. पहले पार्ट के पहले अध्याय में पृष्ठभूमि, दूसरे अध्याय में केंद्र और राज्य सरकार की खेल नीति, तीसरे अध्याय में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा शिक्षा एवं खेल को प्रोत्साहन देने हेतु पहल, चौथे अध्याय में एनईपी 2020, पांचवें अध्याय में सीबीएसई एवं उन राज्यों के पाठ्यक्रम, छठे अध्याय में प्रस्तावित पाठ्यक्रम का समावेश शामिल हैं. पार्ट दो में पहले अध्याय में खेल एवं शारीरिक गतिविधियों के महत्व, दूसरे अध्याय में देसी स्वदेशी खेलों की जानकारी, तीसरे अध्याय में झारखंड के परिवेश में शारीरिक शिक्षा एवं खेल का महत्व, चौथे अध्याय में झारखंड खेल नीति 2020, पांचवें अध्याय में विद्यालय प्रबंधन, छठे अध्याय में मासिक कैलेंडर और सातवें अध्याय में क्रियान्वयन एवं अभिसरण रणनीति शामिल हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी

[caption id="attachment_254583" align="aligncenter" width="1080"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/a121.jpg"

alt="" width="1080" height="1110" /> किरण कुमारी पासी, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक[/caption] झारखंड राज्य परियोजना परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी ने बताया कि नया सिलेबस बनकर तैयार है. नए सत्र में यह सिलेबस लागू हो जाएगा. इसे लागू करने को लेकर कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. राज्य में जल्द शारीरिक शिक्षकों की बहाली होगी. सरकार ने इस पर हरी झंडी पहले से ही दिखा चुकी है. इसे भी पढ़ें – कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-leaders-congratulated-the-state-president-on-the-successful-organization-of-chintan-shivir/">कांग्रेस

: चिंतन शिविर के सफल आयोजन पर प्रदेश अध्यक्ष को नेताओं ने दी बधाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp