Search

सुशांत केस में नया मोड़, कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को भेजा नोटिस

Lagatar desk : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. इस मामले में रिया चक्रवर्ती को एक बार फिर से कोर्ट का नोटिस जारी किया गया है. जिसमें उनसे CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर जवाब मांगा गया है.

 

 

 

कोर्ट ने क्यों भेजा नोटिस


CBI ने मार्च 2025 में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी. इसके बाद साउथ मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट, जहां CBI से संबंधित मामलों की सुनवाई होती है, रिया को नोटिस भेजा. यह नोटिस जुलाई की शुरुआत में एडिशनल चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट आर. डी. चव्हाण द्वारा जारी किया गया था. कोर्ट ने रिया से इस रिपोर्ट पर स्पष्ट जवाब देने को कहा है.

 

अगली सुनवाई कब है


पहले यह मामला बांद्रा की मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा था, जिसे बाद में CBI मामलों के लिए निर्धारित एस्प्लेनेड कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया. अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 अगस्त 2025 को होगी, जिसमें यह तय किया जाएगा कि CBI की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या आगे जांच के आदेश दिए जाएं.

 

क्या है पूरा मामला, जिस पर रिया से मांगा गया है जवाब


14 जून 2020 को 34 वर्षीय एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या माना गया. हालांकि, कुछ ही समय बाद सुशांत के पिता  के.के. सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने,मानसिक प्रताड़ना,और पैसों की हेराफेरी जैसे गंभीर आरोप लगाए.इसके जवाब में रिया चक्रवर्ती ने भी पलटवार किया और सुशांत की बहनों और एक डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. रिया का आरोप था कि सुशांत को  गलत दवाइयां दी गईं, जिससे उनकी मानसिक हालत बिगड़ी और उनकी मौत हुई.

 

5 साल बाद भी नहीं सुलझा सुशांत सिंह राजपूत केस


CBI ने अपनी जांच में सुशांत के करीबी लोगों से पूछताछ की, मेडिकल रिपोर्ट्स की जांच की और बिहार पुलिस से मामला अपने हाथ में लिया. इसके बाद मार्च 2025 में क्लोजर रिपोर्ट फाइल की गई. लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी यह मामला पूरी तरह निपटा नहीं है.अब सभी की निगाहें 12 अगस्त को होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं, जो इस हाई-प्रोफाइल केस के भविष्य की दिशा तय कर सकती है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp