Lagatar.in के संवाददाता से बातचीत में कुलपति ने कहा
सवाल: DSPMU 2018 में बना, स्थापित होने की राह पर ही था कि कोरोना आ गया. इन चुनौतियों को आप कैसे लेके चलेंगे और इसे कैसे स्थापित करेंगे? डॉ. तपन कुमार शांडिल्य : कोरोना काल में शैक्षणिक संस्था ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व प्रभावित हुआ. DSPMU नया था इसके साथ भी समस्या हुई. मेरे लिए इसे स्थापित करने की चुनौती है. मैं DSPMU के विद्यार्थियों और शिक्षकों की समस्याओं से रू-ब-रू हो रहा हूं. उनकी जो भी समस्याएं है, उसे जल्द दूर कर दिया जायेगा। विश्वविद्यालय के पठन-पाठन को सुचारू रूप से चलाऊंगा. कल (शुक्रवार) विश्वविद्यालय व शिक्षकों की समस्या को लेकर राज्यपाल से भी मुलाकात की थीं. सवाल: क्या विश्वविद्यालय में नए विषयों को जोड़ेंगे? जवाब: हां, जरुरत पड़ा तो वोकेशनल कोर्स में विषयों को जोड़ूंगा. लेकिन रेगुलर विषयों में नया कुछ करने का प्लान नहीं है. सवाल: लगभग दो साल तक ऑनलाइन क्लास चली, इसे आप कैसे लेते हैं. जवाब: ऑनलाइन क्लास शत प्रतिशत ऑफलाइन क्लास का विकलप नहीं हो सकता. ऑफलाइन क्लास में शिक्षक और विद्यार्थी में आई कॉन्टैक्ट होता है. इसका कोई विकलप नहीं हो सकता. हां, ऑनलाइन में लाभ पहुंचता है, लेकिन ऑफलाइन जितना नहीं. इसे भी पढ़ें – सुरेंद्र">https://lagatar.in/surendra-rai-murder-case-sandeep-thapa-and-sujit-sinha-sentenced-to-life-imprisonment/">सुरेंद्रराय हत्याकांड : संदीप थापा और सुजीत सिन्हा को उम्रकैद की सजा [wpse_comments_template]

Leave a Comment