बूस्टर डोज भी लगाने की तैयारी
चीन लगातार कोरोना को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है. जहां भी कोरोना के थोड़े से भी मामले सामने आते हैं, चीन तुरंत उस इलाके में लॉकडाउन लगा देता है. क्वारनटीन, टेस्टिंग और ट्रैवल पर रिस्ट्रिक्शन वहां की ज्यादातर आबादी के लिए अब न्यू नॉर्मल बन गया है. चीन में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चला है. दावा है कि वहां दुनिया में सबसे ज्यादा वैक्सीन डोज लगायी गयी हैं. इसके साथ ही अब वहां बूस्टर डोज भी लगाने की तैयारी चल रही है. इसे भी पढें - Bhopal">https://lagatar.in/bhopal-pm-modi-participates-in-tribal-pride-day-program-pays-tribute-to-lord-birsa-munda-extends-best-wishes-to-the-people-of-jharkhand/">Bhopal: प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी, झारखंडवासियों को दी शुभकामनाएं
चीन में अब तक कोरोना के 98,315 मामले सामने आ चुके हैं
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चीन की ओर से कई तरह के प्रतिबंध लगाये जा रहे हैं. राजधानी बीजिंग में संक्रमण को रोकने के लिए अब देश के किसी भी हिस्से से यहां आने वाले यात्रियों को निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. ये रिपोर्ट आने से 48 घंटे पहले की ही होनी चाहिए. चीन में पिछले साल ही कोरोना पर लगभग लगाम लग गई थी. लेकिन अब यहां कई इलाकों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. चीन में अब तक कोरोना के 98,315 मामले सामने आ चुके हैं और 4,636 मौतें हो चुकी हैं. चीन के नेशनल हेल्थ मिशन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 32 नए केस सामने आये हैं, जिनमें से 25 केस अकेले दालियान में मिले हैं. इसे भी पढें - कामकाज">https://lagatar.in/center-serious-about-work-task-of-taking-government-schemes-to-common-man-eight-groups-of-77-ministers-were-formed/">कामकाजको लेकर केन्द्र गंभीर, सरकारी योजनाएं आम आदमी तक पहुंचाने का टास्क, 77 मंत्रियों के आठ समूह बनाये गये [wpse_comments_template]

Leave a Comment