Ranchi : काथलिक महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष आर्चबिशप विंसेंट आईंद ने प्रज्ञा के सिंहासन की माता गिरजा (माइनर बेसिलिका) राजा उलिहातु में नववर्ष का विशेष मिस्सा बलिदान अर्पित किया.इस अवसर पर उन्होंने सभी विश्वासियों को नव वर्ष 2026 की शुभकामनाएं दिए. ईश्वर के आशीर्वाद की कामना की. परंपरा के अनुसार, 1 जनवरी को इसी तीर्थस्थल से विश्वासियों को आशीर्वाद प्रदान किया गया था.
महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि जो लोग इस वर्ष में प्रवेश करना चाहते थे, वे आज हमारे बीच नहीं हैं. उन्होंने बीते वर्ष 2025 के लिए ईश्वर को धन्यवाद देने और नव वर्ष में विश्वास को मजबूत रखते हुए असफलताओं से सीख लेकर जीवन, परिवार और समाज को बेहतर बनाने का संदेश दिए. आर्चबिशप ने उलिहातु अस्पताल के वृद्धाश्रम में बुजुर्ग धर्मबहनों को पुष्प भेंट कर शुभकामनाएं दीं और माता मरियम की प्रतिमा से आशीर्वाद प्रदान किया.इस मौके पर फादर अल्बर्ट लकड़ा,फादर सुनिल टोप्पो,फादर प्रदीप तिर्की,फादर असीम मिंज समेत अन्य शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment