Search

नवनियुक्त अंचल निरीक्षक और कानूनगो ने उपायुक्त से की मुलाकात, भजन्त्री ने दिए निर्देश

Ranchi: जेएसएससी सीजीएल-2023 परीक्षा के जरिए चयनित नए अंचल निरीक्षक और कानूनगो ने सोमवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री से मुलाकात की. इस दौरान उपायुक्त ने सभी नए अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार काम कर रही है. योग्य लोगों की नियुक्ति से प्रशासन और मजबूत हो रहा है.

 

साथ ही, उपायुक्त ने नए अधिकारियों को अपने काम को ईमानदारी से करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अंचल निरीक्षक और कानूनगो का सीधा संबंध आम लोगों से होता है, इसलिए उन्हें जमीन और राजस्व से जुड़े कामों को अच्छे से समझना चाहिए.

 

उपायुक्त ने दिए निर्देश

•    फील्ड में जाकर काम को अच्छी तरह समझें.
•    हमेशा सीखते रहें, घमंड न करें.
•    लोगों से प्यार और धैर्य के साथ बात करें.
•    काम में ईमानदारी और साफ-सफाई रखें.

 

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि नए अधिकारी सरकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाएं और विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं. उन्होंने भरोसा जताया कि सभी अधिकारी मेहनत से काम कर जिले को आगे ले जाएंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp