Hazaribagh : डीएमएफटी से नवनियुक्त डॉक्टरों की बैठक उप विकास आयुक्त के कक्ष में शुक्रवार को की गई. इस बैठक में डीएमएफटी मद से नवनियुक्त विशेषज्ञ डॉक्टर, चिकित्सा पदाधिकारी, दांत के डॉक्टर एवं स्वास्थ्य प्रबंधक शामिल हुए. सभी डॉक्टरों से उनके कार्य करने के अनुभवों एवं कठिनाइयों के बारे में बातचीत की गई. डॉक्टरों ने आवश्यक दवाओं की कमी, पारा चिकित्सा कर्मियों की कमी, सुरक्षा कर्मियों की कमी आदि समस्याओं से डीडीसी को अवगत कराया गया. कुछ विभागों में बिचौलियों की उपस्थिति की समस्याओं के विषय में भी अवगत कराया गया.
इसे भी पढ़ें : आचार संहिता उल्लंघन मामला : केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी दोषी करार, 200 रुपये फाइन
प्रखंडों में कार्यरत नवनियुक्त डॉक्टरों की ओर से स्टॉफ क्वार्टर की कमी की बात रखी गई, जिसे डीडीसी ने शीघ्र दूर करने का भरोसा दिया. बरकट्ठा, विष्णुगढ़ एवं केरेडारी स्वास्थ्य केन्द्रों में दांत के डॉक्टरों के लिए आवश्यक उपकरणों की कमी की बात बताई गई. समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. निश्चेतना विभाग के डॉ. मेराज अहमद ने बताया गया कि उन्होंने इस महीने 96 वर्ष के एक वृद्ध जिनकी गर्दन में फ्रैक्चर हो गया था, उनका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया. डीडीसी ने सभी डॉक्टरों के कार्यों की सराहना करते हुए स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग: बस और बाइक की टक्कर में दो भाइयों की मौत