आदिवासी कल्याण मंत्री से मिला कोल्हान भूमि बचाओ समिति का प्रतिनिधिमंडल
Chaibasa : कोल्हान भूमि बचाओ समिति का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को रांची में आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात की. मंत्री के आवास पर हुई इस मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल में शामिल रैयतों ने चाईबासा के आसपास हो रहे आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जे व फर्जीवाड़े की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की. मंत्री चंपई सोरेन ने सारी शिकायतें सुनने के बाद नियमानुसार मामले की जांचकर कार्रवाई की बात कही. ये भी कहा कि सरकार को भी इसकी सूचना दें. समिति के उपाध्यक्ष डीबर देवगम ने मंत्री से कहा कि चाईबासा के मतकमहातू में दस आदिवासियों की जमीन पर बनवारी लाल नेवटिया का करीब तीस वर्षों से अवैध कब्जा है. इसमें मेरी भी पुश्तैनी जमीन है. नेवटिया दावा करता है कि उन्होंने सीएनटी एक्ट की धारा-49(6)a के तहत यह जमीन खरीद ली है. इस पर चंपई सोरेन ने कहा कि इस मामले में नियमानुसार जांच करवायी जाएगी और सबों को जमीन वापस मिल सकेगी. एलियास बोदरा ने कहा कि बिरुवा पथ चाईबासा में उनकी जमीन पर भागीरथी लाल तोसावड नामक व्यक्ति का अवैध कब्जा है. 1964 सैटलमेंट अभिलेख में फर्जीवाड़ा करके ऐसा किया गया है. मतकमहातू के रैयत मानकी देवगम ने कहा कि मेरे गांव में रतिलाल तांती नामक व्यक्ति का मेरी 0.41 डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जा है. इसका खाता संख्या- 07, प्लॉट संख्या- 646 तथा 0.41 डिसमिल है. वो इसे फर्जीवाड़े से बेचने की फिराक में है. जिले के अभिलेखागार से 1913-14 सेटलमेंट खतियान भी गायब हो रहे हैं. इसमें जिले के अधिकारियों की ही मिलीभगत है. ऐसे मामलों में कार्रवाई होनी चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में समिति के उपाध्यक्ष डीबर देवगम, सचिव चाहत देवगम, एलियास बोदरा, मानकी देवगम शामिल थे.
खरकाई नदी से दिनदहाड़े अवैध बालू का हो रहा कारोबार
- एपीआई के युवा नेता रामहरि गोप ने डीसी अनन्य मित्तल को ट्वीट कर इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की
- बालू की तस्करी से नदियों का अस्तित्व खतरे में, अफसर-माफिया मालामाल
सुकेश कुमार
चाईबासा : नदियों का अस्तित्व खतरे में है. बालू माफिया और अफसरों की खतरनाक गठजोड़ से दिन-रात इनदिनों खरकाई नदी का सीना चीरा जा रहा है. अवैध बालू के खनन से नदियों का अस्तित्व खतरे में है. जिले का खनन विभाग अवैध बालू के खनन, तस्करी समेत ढुलाई रोकने में पूरी तरह विफल है. जिम्मेदार अफसर आंखें बंद किये हुए हैं, जिससे एनजीटी खुलते ही दिनदहाड़े तांतनगर प्रखंड के पंचायत कोकचो इलिगड़ा व कुलाबुरू स्थित खरकाई नदी से रोजाना सुबह से दिनभर सौ से भी ज्यादा ट्रैक्टरों से अवैध कारोबार किया जा रहा है. इससे सरकार को भी राजस्व में काफी क्षति हो रही है. आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के सिंहभूम लोकसभा प्रभारी सह युवा नेता रामहरि गोप ने डीसी अनन्य मित्तल को ट्वीट कर इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि विगत सात वर्षों से जिला में अवैध बालू का खनन चल रहा है. अवैध कारोबार क्षेत्र के प्रशासन के संरक्षण में की जा रही है. इससे मोटी रकम की वसूली हो रही है. मार्केट में बालू माफियाओं द्वारा लगातार बालू का दम बढ़ाने के कारण आम आदमी को बालू खरीदने में काफी मुश्किल हो जाता है.
सरकार की गलत नीतियां भी जिम्मेदार
सरकार की गलत नीतियों के कारण भी बालू के अवैध खनन और परिवहन को बढ़ावा मिल रहा है. वर्षों से बालू घाटों का टेंडर नहीं हो रहा. न ही घाटों पर ग्राम सभा का अधिकार सुनिश्चित किया जा रहा. पहले ग्राम सभा को अधिकार देकर या टेंडर के माध्यम से बालू खनन का कार्य होता था. इससे न केवल घाटों पर निगरानी रखी जाती थी, बल्कि सरकार को राजस्व भी प्राप्त होता था.
चक्रधरपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान रुका
पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने की पहल
चाईबासा : गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजकुमार ओझा के नेतृत्व में डीसी को एक ज्ञापन सौंपा गया. इसमें चक्रधरपुर नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे त्योहारी समय में अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोकने की बात प्रशासन को कही गई और जो अतिक्रमण हटाओ अभियान में व्यवसायियों को, जो नगर पालिका द्वारा फाइन के रूप में लिया गया है, उसे वापस करने के संबंध में और चक्रधरपुर में नगर पालिका द्वारा लिए जा रहे एंट्री टैक्स के बारे में चर्चा की गई. डीसी ने अतिक्रमण हटाओ अभियान को तुरंत बंद कर दिया है और आश्वासन दिया है कि पूजा के बाद नगर पालिका द्वारा लिये जा रहे एंट्री टैक्स के विषय को देखेंगे. मौके पर उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, महासचिव संतोष सिन्हा, कोषाध्यक्ष आयुष दोदराजका और संयुक्त सचिव मुदस्सर इमाम खान मौजूद रहे.
दुर्गा पूजा को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च
चक्रधरपुर : दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार शाम चक्रधरपुर शहर में प्रशासनिक पदाधिकारी ने फ्लैग मार्च निकाला. पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा, एसडीपीओ दिलीप खलखो के नेतृत्व में निकाला गया, जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी मोहल्ले व पूजा पंडाल में पैदल घूमकर जायजा लिया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने विसर्जन जुलूस के द्वारा निकाले जाने वाले रूट चार्ट से संबंधित जानकारी भी ली. इस दौरान साफ-सफाई आदि को भी अधिकारियों ने देखा. इस मौके पर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव समेत अन्य विभाग के अधिकारी व पुलिस जवान मौजूद थे.
स्कूली बच्चों ने नवरात्र सेलिब्रेशन कर किया रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत
नोवामुंडी : डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में नवरात्र सेलिब्रेशन 2023 कार्यक्रम का आयोजन सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर एवं महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक हवन के साथ की गई. आयोजित कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. कक्षा नवम एवं दशम के बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ-साथ सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति की गई. मां दुर्गा के नौ रूपों का जीवंत प्रदर्शन कक्षा एलकेजी से कक्षा चतुर्थ के बच्चों ने किया. कक्षा चतुर्थ से पंचम तक के बच्चों ने फैंसी ड्रेस के माध्यम से दशहरा की महत्ता को राम,रावण, हनुमान, लक्ष्मण, सीता के रूपों में द्वारा दर्शाया. स्कूल की प्राचार्या उषा राय ने कहा कि नवरात्र एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ होता है ”नौ रातों का समय”. इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान शक्ति की देवी की पूजा की जाती है. साथ ही साथ मुख्य अतिथि महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर एवं मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर को शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया. इस दौरान मौके पर सेल के अधिकारियों सहित दव स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : रांची : एक तरफ SSP कर रहे थे सुरक्षा का मुआयना, दूसरी तरफ अपराधियों ने महिला से लूट लिए 2.50 लाख