Ghatshila (Rajesh Chowbey) : दुर्गा पूजा का त्योहार शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने को लेकर गुरुवार की शाम अंचलाधिकारी राजीव कुमार तथा मऊभंडार ओपी प्रभारी रोहित कुमार ने घाटशिलआ तथा मऊभंडार क्षेत्र के पूजा पंडालो का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अंचलाधिकारी राजीव कुमार ने पूजा पंडाल के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा पंडाल में जरुर लगाएं.
इसे भी पढ़ें : झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने लोस प्रभारी व संयोजकों को लगायी फटकार
साथ ही साथ फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट, विद्युत विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र पंडाल में अवश्य रखें. किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो तत्काल पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दें. उन्होंने पूजा कमेटियों से आग्रर किया कि प्रतिमा का विसर्जन निर्धारित समय के अनुसार जरूर करने का प्रयास करें. साथ ही साथ अन्य कई बिंदुओं पर पूजा कमेटी के साथ जांच करते हुए कमेटी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : जैनामोड़ हादसाः अबतक चार की मौत, विरोध में लगातार तीन दिनों से सड़क जाम
प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की हुई बैठक
घाटशिला प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिका शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में केसीसी ऋण की वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा किया गया इसके अलावा अन्य कई किसानों को दी गई ऋण पर चर्चा किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बैंकर्स को निर्देश दिया कि केसीसी ऋण को और अधिक बढ़ाया जाए ताकि किसान अच्छी तरह से अपनी खेती कर सकें. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक शुक्रवार को पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : 108 एंबुलेंस की सेवा को तत्पर बनाने का निर्देश समेत 2 खबरें
शिविर में नए ग्राहकों का खाता खोला जाए एवं अन्य ऋण संबंधी किसी भी समस्या का निराकरण शिविर में करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग शहर में आकर ऋण संबंधी कार्य का निपटारा नहीं कर पाते हैं. इसके कारण बैंकों का बकाया रह जाता है. पंचायत स्तर तस्वीर करने से बैंक के साथ-साथ ऋण धारकों को भी सुविधा होगी. बैठक में एलडीएम संतोष कुमार, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू सहित प्रखंड के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक तथा प्रतिनिधि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : रांची : एक तरफ SSP कर रहे थे सुरक्षा का मुआयना, दूसरी तरफ अपराधियों ने महिला से लूट लिए 2.50 लाख
जिला परिषद सदस्य कर्ण ने की नई लाइट की व्यवस्था
घाटशिला के गोपालपुर ओवर ब्रिज पर घाटशिला जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह के प्रयास से गुरुवार को नई लाइट लगाई गई. ओवर ब्रिज पर लाइट लगाई गई थी परंतु कुछ दिनों के बाद उन लाइटों की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी थी. इसके कारण ओवर ब्रिज पर काफी अंधेरा रहता था. लोगों को रात के समय आने-जाने में परेशानी हो रही थी. दुर्गा पूजा के पर्व को देखते हुए घाटशिला के जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह ने इस ओर प्रयास करते हुए ने लाइट लगवाया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में वर्किंग प्रोफेशनल भी कर सकेंगे पढ़ाई, एआईसीटीई से मिली अनुमति
इससे पूरा ओवर ब्रिज रोशनी से जगमगा उठा. इतना ही नहीं घाटशिला एवं इसके आसपास के क्षेत्र की सभी अंधकार स्थान पर लाइट लगाने के लिए जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह जुटे हैं. शीघ्र ही सभी खराब पड़े हाई मास्ट लाइट की भी मरम्मत होने के आसार हैं. इससे लोगों की परेशानियों का सुनिश्चित हल हो पाएगा. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डुमरिया : नरसिंहगढ़ हाई स्कूल के सेवानिवृत्त प्रधान शिक्षक का निधन
Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के हातिबारी निवासी रघुनंदन पाणि (86) का निधन गुरुवार को इलाज के दौरान टीएमएच में हो गया. नरसिंहगढ़ हाईस्कूल और मनोहरपुर हाई स्कूल में उन्होंने प्रधान शिक्षक के रूप में वर्षों तक अपनी सेवाएं दी.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : विवाहिता के साथ मारपीट, ससुरालवालों ने दूधमुंही बच्ची समेत जंगल में फेंका
विगत कई दिनों से उनका इलाज जमशेदपुर के टाटा में हॉस्पिटल में किया जा रहा था. गुरुवार शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. पाणि अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गये हैं.
[wpse_comments_template]