Search

यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा स्थगित किये जाने की खबर

New Delhi :   भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को लेकर खबर आयी है कि यमन के अधिकारियों ने उसकी फांसी की सजा फिलहाल स्थगित कर दी है. इससे पहले यमन में निमिषा प्रिया को बुधवार, 16 जुलाई को फांसी की सजा देने का फैसला किया गया था.

 

 

 निमिषा के घरवालों और उसके समर्थकों के लिए ये राहत भरी खबर है. बता दें कि  भारत सरकार  ने हाल के दिनों में निमिषा प्रिया के परिवार को दूसरे पक्ष के साथ आपसी सहमति से समाधान निकालने के लिए और समय देने के लिए लगातार प्रयास किये हैं.

 

माना जा रहा है कि  मामले की संवेदनशीलता के बावजूद, भारतीय अधिकारी यमन के जेल अधिकारियों और अभियोजक कार्यालय के साथ नियमित संपर्क में रहे हैं, जिसके कारण यह स्थगन संभव हो पाया . 


 
 भारतीय मूल की नर्स निमिषा प्रिया को यमन के नागरिक हत्या की हत्या के आरोप में यमन के उच्चतम न्यायालय द्वारा दोषी करार दिया गया था. उसे 16 जुलाई को फांसी की सजा दी जानी थी. लेकिन अभी उसे फांसी की सजा नहीं दी जा रहीं है. 


 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp