Search

असम में अल कायदा टेरर मॉडयूल के खुलासे की खबर, दो मदरसे सील किये गये, 12 जिहादी पुलिस की गिरफ्त में

Guwahati : असम में अल कायदा अपने पांव पसार रहा है. इसके सबूत मिले हैं. असम पुलिस ने कल गुरुवार को बांग्लादेश स्थित आतंकी संगठन अंसरूल इस्लाम से जुड़े होने को आरोप में 12 जिहादियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने दो मदरसों को भी सील कर दिया है. पुलिस ने मोरीगांव के मोइराबारी स्थित मदरसे के मुफ्ती को भी जिहादी लिंक के आरोप में अपनी गिरफ्त में लिया है. खबरों के अनुसार पुलिस ने हेडमास्टर सहित 8 शिक्षकों को भी हिरासत में लिया है. इसे भी पढ़ें : राजस्थान">https://lagatar.in/air-force-mig-21-fighter-jet-crashes-in-rajasthans-barmer-both-pilots-martyred/">राजस्थान

के बाड़मेर में Air Force का मिग-21 फाइटर जेट क्रैश, दोनों पायलट शहीद

राज्य में दो टेरर मॉड्यूल का खुलासा हुआ

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने जानकारी दी कि राज्य में दो टेरर मॉड्यूल का खुलासा हुआ है. सीएम ने कहा, कुछ कट्टरपंथी संगठन बांग्लादेश को अस्थिर करने में लगे हैं, इसका नुकसान असम को भी उठाना पड़ता है. हालांकि, हम उन्हें पकड़ने और मॉड्यूल को खत्म करने के लिए एक्टिव हैं. उन्होंने जानकारी दी कि दो दिन पहले असम के युवक को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था. जबकि दूसरा असम के बोंगईगांव से गिरफ्तार किया गया था सीएम ने बताया कि मदरसों को बंद कर दिया गया है. इसमें पढ़ने वाले बच्चों को सरकारी स्कूलों में शिफ्ट किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-29th-july-monsoon-session-strategy-of-pros-and-cons/">सुबह

की न्यूज डायरी।।29 जुलाई।।मॉनसून सत्र: पक्ष-विपक्ष की बनी रणनीति।।अभिषेक प्रसाद के पत्थर खदान की ED जांच शुरू।।प्राइवेट यूनिवर्सिटीज पर राज्यपाल सख्त।।21 अगस्त को नहीं होगी JSSC की परीक्षा।।कांग्रेस प्रभारी ने क्रॉस वोटिंग पर मांगी रिपोर्ट।।जस्टिस चंद्रचूड़ मीडिया पर बरसे।।समेत अन्य खबरें और वीडियो।।

अंसारुल इस्लाम अल-कायदा से जुड़ा संगठन है

जान लें कि जिन 12 संदिग्ध जिहादियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से 10 बारपेटा के जानिया के अलग अलग जगहों से गिरफ्तार हुए है. एक को गुवाहाटी से धर दबोचा गया है.मोरीगांव जिला पुलिस ने जानकारी दी कि सोरुचोला गांव में एक निजी मदरसा चला रहे व्यक्ति मुफ्ती मुस्तफा को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि उस पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत कार्रवाई की गयी है. मुफ्ती मुस्तफा पर अंसारुल इस्लाम से जुड़े विभिन्न वित्तीय लेनदेन और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. बता दें कि अंसारुल इस्लाम अल-कायदा से जुड़ा संगठन है.

पुलिस ने मुस्तफा के अलावा 7 मदरसे के शिक्षकों को गिरफ्तार किया  

मुस्तफा के अलावा पुलिस ने 7 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. ये सभी मदरसे के शिक्षक हैं. खबर है कि 2019 से मुस्तफा ने अंसारुल इस्लाम के कार्यकर्ताओं अमीरुद्दीन अंसारी और मामून राशिद के साथ कई वित्तीय लेनदेन किये. ये दोनों कुछ माह पहले कोलकाता और बारपेटा से गिरफ्तार किये गये थे. पुलिस के अनुसार मुस्तफा का बैंक अकाउंट सीज कर दिया है. आरोप है कि मुस्तफा घर से टेरर मॉड्यूल ऑपरेट रहा था. सूत्रों के अनुसार उसने मदरसे में विदेश के एक वांछित अपराधी को भी शरण दी थी जो भागने में कामयाब हो गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp