Search

आसनसोल उपचुनाव में हिंसा की खबर , भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्र का आरोप, टीएमसी के लोगों ने उन पर हमला किया

Asansol : आसनसोल उपचुनाव में हिंसा भड़कने की खबर है. भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल ने आरोप लगाया है कि टीएमसी लोगों ने उन पर हमला किया. उनके काफिले पर पथराव किया. अग्निमित्र ने यह भी कहा कि पुलिस कुछ नहीं कर रही है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच आज मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया.निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी. इसे भी पढ़ें : पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-gang-rape-in-nadia-mamta-doubts-the-claim-of-family-members-asked-how-do-you-know-she-was-raped/">पश्चिम

बंगाल : नदिया में गैंगरेप, ममता को परिवारवालों के दावे पर संदेह, पूछा, आपको कैसे पता, उसके साथ रेप हुआ

300 मतदान केंद्र संवेदनशील’ घोषित

अधिकारी ने बताया कि आसनसोल के 2,012 मतदान केंद्रों में से कुल 680 और बालीगंज के सभी 300 मतदान केंद्रों को संवेदनशील’ घोषित किया गया है. आसनसोल में लगभग 15 लाख मतदाता हैं. बालीगंज में लगभग 2.5 लाख मतदाता हैं. दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की कुल 133 टुकड़ियां तैनात की गयी हैं। इनमें से 70 बालीगंज में और शेष आसनसोल में हैं. इसे भी पढ़ें : चीफ">https://lagatar.in/chief-justice-ramana-said-politics-is-not-relevant-for-judges-constitution-is-our-guide/">चीफ

जस्टिस रमना ने कहा, न्यायाधीशों के लिए राजनीति प्रासंगिक नहीं, संविधान हमारा मार्गदर्शक है

बाबुल सुप्रियो  भाजपा से  तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये  

बाबुल सुप्रियो के भारतीय जनता पार्टी से तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने आसनसोल के सांसद के रूप में इस्तीफा दे दिया था. बालीगंज का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य के मंत्री सुब्रत मुखर्जी का पिछले साल निधन हो गया था. इस कारण दोनों सीटें खाली हो गयी थी. बता दें कि आसनसोल से टीएमसी ने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और भाजपा ने आसनसोल दक्षिण से विधायक अग्निमित्र पॉल को उम्मीदवार बनाया है. बालीगंज में तृणमूल ने सुप्रियो, भाजपा ने केया घोष और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सायरा शाह को मैदान में उतारा है [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp