LagatarDesk :  भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने डिप्टी मैनेजर के कुल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NHAI की ऑफिशियल वेबसाइट http://nhai.gov.in">http://nhai.gov.in">http://nhai.gov.in
 पर जाकर आवेदन दे सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कैंडिडेट 28 मई तक आवेदन कर सकते है. कैंडिडेट इस लिंक http://vacancy.nhai.org/vacancy/DMApplicationForm.aspx">http://vacancy.nhai.org/vacancy/DMApplicationForm.aspx">http://vacancy.nhai.org/vacancy/DMApplicationForm.aspx
 पर क्लिक करके डायरेक्ट आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
पोस्ट डिटेल
| पदों के नाम | डिप्टी मैनेजर | 
| UR | 18 | 
| ST/SC | 10 | 
| OBC | 10 | 
| EWS | 3 | 
| कुल पदों की संख्या | 41 | 
| ऑफिशियल वेबसाइट | http://nhai.gov.in">http://nhai.gov.in">http://nhai.gov.in | 
महत्वपूर्ण तिथियां
कैंडिडेट 29 अप्रैल 2021 से 28 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
क्वालीफिकेशन डिटेल
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री. होनी चाहिए.
- साथ ही GATE 2021 के अच्छे स्कोर होने चाहिए.
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. सरकार के नियमानुसार उम्मीदवारों को आयु सीमा में छुट दी जायेगी.
चयन प्रक्रिया
- सिविल इंजीनियरिंग और GATE 2021 में प्राप्त अंकों के आधार पर कैंडिडेट को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा.
- शॉर्टलिस्ट करके कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
 
                 
                                                             
                                         
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment