Search

NIA DG सदानंद वसंत दाते की महाराष्ट्र कैडर में होगी वापसी

Lagatar Desk :  नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक (डीजी) सदानंद वसंत दाते अपने मूल कैडर महाराष्ट्र वापस जाएंगे. गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने इसकी मंजूरी दे दी है.

 

सदानंद वसंत दाते 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उनका मूल कैडर महाराष्ट्र हैं. वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे, जहां से उन्हें समय पूर्व वापसी की मंजूरी दी गई है. दाते की जगह एनआईए के नए महानिदेशक कौन होंगे, इस बारे में अभी तक फैसला नहीं हुआ है.

 

दाते की नियुक्ति मार्च 2024 में इस पद पर हुई थी. उन्हें समय पूर्व वापसी के फैसले के साथ ही नए एनआईए डीजी को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. इस कारण कई नामों पर चर्चा चलने लगी है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp