इन धाराओं के तहत नौ पर मामला दर्ज
एनआईए ने इस मामले को टेकओवर करते हुए एक करोड़ इनामी नक्सली मिसिर बेसरा, रघु, अश्विन, चंदन, मोछू, सुशांत, सागेन, कांडे होनहागा और सोनाराम होनहागा पर मामला दर्ज किया है. एनआईए ने आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 120B, 121, 121A, 302, 307, 353, 333, 395, 396, 397, आर्म्स एक्ट 27, यूपीए एक्ट 16, 18, 20, 38 और 39 और सीएलए एक्ट 17 के तहत मामला दर्ज किया है. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-illegal-sand-mining-continues-unabated-sand-play-with-the-connivance-of-officials/">बोकारो:अवैध बालू खनन बेरोकटोक जारी, अधिकारियों की मिलीभगत से बालू का खेल
झीलरुआ स्कूल मैदान में हुआ था नक्सली हमला
यह घटना बीते 4 जनवरी 2022 की शाम करीब 6.15 बजे की है. झीलरुआ स्कूल मैदान में खेलकूद समारोह के क्रम में नक्सलियों ने पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला कर दिया था. इस दौरान पूर्व विधायक भीड़ में शामिल होकर व बंडी हाथ में लेकर अपनी जान बचायी थी. थोड़ी देर बाद पैदल ही चलते हुए घर पहुंच गये थे. वहीं, नक्सलियों ने मैदान में मौजूद पूर्व विधायक के तीनों बॉडीगार्ड्स को घेर लिया व उनके हथियार लूटने लगे थे. इस दौरान तीनों बॉडीगार्ड ने नक्लियों के साथ जांबाजी से लड़ाई की थी, लेकिन नक्सलियों ने चाकू से हमला कर व गोली मारकर दो जवान की हत्या कर दी थी. जबकि एक जवान किसी तरह घायलावस्था में ही जान बचाकर भागने में सफल रहा था.हथियार लूटना मुख्य मकसद था
जिला पुलिस की जांच में खुलासा हुआ था कि पश्चिमी सिंहभूम के झीलरुआ हाई स्कूल मैदान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में पूर्व मुखिया कुजरी केराई भी आयोजकों में से एक था और बॉडीगार्ड की हत्या पूर्व नियोजित थी. उन्होंने बताया कि नक्सलियों का मुख्य मकसद विधायक के बॉडीगार्ड्स से हथियार लूटना था. इसको लेकर नक्सलियों ने दो दिन पहले बैठक भी की थी. पूर्व मुखिया कुजरी केराई ने जान-बूझकर कार्यक्रम का आयोजन देर से किया था. वहीं, नक्सली हमले से करीब 10-15 मिनट पहले पूर्व मुखिया वहां से चले गये थे.इन नक्सलियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
जिला पुलिस ने इस घटना में प्रधान कोडाह, पुसा लुगून, कुजरी केराई, श्रीराम तुबिद, शैलेंद्र बहांदा, मंगल सिंह लुगून, मंगल सिंह दिग्गी, रंगिया लुगुन व सुनिया सुरीन की गिरफ्तारी की थी. इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति">https://lagatar.in/presidential-election-nda-candidate-draupadi-murmu-arrives-at-cms-residence-meet-jmm-supremo-shibu-soren/">राष्ट्रपतिचुनाव : JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन से मिलने पहुंची CM आवास पहुंची NDA प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू [wpse_comments_template]

Leave a Comment