Search

आतंकी वारदातों, ड्रग्स को लेकर एनआईए की जम्मू-कश्मीर में 16, दिल्ली-एनसीआर में पांच ठिकानों पर रेड

 NewDelhi/Srinagar : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं के बीच 16 ठिकानों पर छापा मारा. खबर है कि एनआईए ने कई तंजीमों (इस्लामिक संगठन) के ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) से जुड़े एक नये मामले में यह कार्रवाई की, जिसमें द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) भी शामिल है. साथ ही मुंद्रा पोर्ट ड्रग केस में भी एनआईए ने दिल्ली-एनसीआर के 5 ठिकानों पर रेड की है. जान लें कि पहली बार द रेजिस्टेंस फ्रंट`(TRF) का नाम पिछले साल कोविड-19 के बीच सामने आया था. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने सोची समझी साजिश के तहत इस संगठन को खड़ा किया है. इसे भी पढ़ें : राकेश">https://lagatar.in/clean-chit-to-rakesh-asthanas-appointment-will-continue-as-delhi-police-commissioner-high-court-dismisses-plea/">राकेश

अस्थाना की नियुक्ति को क्लीन चिट, दिल्ली पुलिस कमिश्नर बने रहेंगे,  हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका

पाकिस्तान को FATF की कार्रवाई से बचाने के लिए टीआरएफ बनाया गया

यह भी चर्चा कि पाकिस्तान को फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) की कार्रवाई से बचाने के लिए टीआरएफ बनाया गया. यह पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से ही निकला हुआ गुट है.  हाल में जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी घटनाओं के पीछे टीआरएफ की संलिप्तता और नाम सामने आया था.   जैसी कि खबर है, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के ओजीडब्ल्यू सुरक्षाबलों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. ये आम लोगों की तरह रहकर आतंकियों की मदद करते हैं. किसी आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए ये साजिशकर्ताओं के लिए जमीन तैयार करते हैं. सुरक्षाबलों की सूचनाएं उन तक पहुंचाते हैं.  हथियार, पैसा और सुरक्षित ठिकानों का बंदोबस्त करते हैं. इसे भी पढ़ें :  दिल्ली">https://lagatar.in/special-cell-of-delhi-police-arrested-pakistani-terrorist-ak-47-assault-rifle-hand-grenade-recovered/">दिल्ली

पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी आतंकी को धर दबोचा, AK-47 असॉल्ट राइफल, हैंड ग्रेनेड बरामद

रविवार को TRF के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया

इससे पूर्व रविवार को भी एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में दो मामलों में 16 जगह रेड डाली थी. एक मामला  आईएसआईएस-वॉयस ऑफ हिंद से. जबकि दूसरा मामला बठिंडा आईईडी रिकवरी मामले से जुड़ा हुआ था.  एनआईए के अधिकारियों ने श्रीनगर, अनंतनाग और बारामूला जिलों में छापेमारी की थी. सीआरपीएफ ने इस ऑपरेशन के लिए एजेंसी की मदद की थी.   छापेमारी के दौरान द रेसिसटेंस फ्रंट (TRF) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनके नाम तौसीफ अहमद वानी निवासी बारामुला और फ़ैज़ अहमद खान निवासी अनंतनाग बताए गए हैं. अब तक की पूछताछ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ की नई साजिश का भंडाफोड़ हुआ है. इसे भी पढ़ें :  अडानी">https://lagatar.in/adani-port-issues-trade-advisory-cargo-coming-from-iran-afghanistan-and-pakistan-will-not-land-here/">अडानी

 पोर्ट ने ट्रेड एडवाइजरी जारी की, ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आने वाले कार्गो यहां नहीं उतरेंगे

दिल्ली-एनसीआर में  कार्रवाई

एनआईए ने आज जम्मू-कश्मीर के साथ  मुंद्रा पोर्ट ड्रग मामले में दिल्ली-एनसीआर के 5 ठिकानों पर रेड की. बता दें कि गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से बरामद ड्र्गस केस में एनआईए देशभर के अलग-अलग ठिकानों पर जांच कर रही है. इससे पहले 9 अक्टूबर को चेन्नई और विजयवाड़ा समेत अनेक स्थानों पर छापा मारा गया था. [wpse_comments_template  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp