Ranchi : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप को एनआईए और झारखंड पुलिस संयुक्त रूप से रिमांड पर लेगी. सोमवार को दिनेश गोप को कड़ी सुरक्षा के बीच एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया. इस दौरान एनआईए ने दिनेश गोप को 15 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की इजाजत कोर्ट से मांगी है.कोर्ट कितने दिनों की रिमांड की मंजूरी देता है, यह थोड़ी देर में स्पष्ट होगा. (पढ़ें, मोदी सरनेम टिप्पणी केस : राहुल गांधी के वकील ने सुनवाई के लिए कोर्ट से मांगा समय)
भेष बदलकर रह रहा था दिनेश गोप
लंबे समय से आतंक का पर्याय बने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप अपना भेष बदलकर (सरदार के भेष में) रह रहा था. इसकी सूचना आईबी को मिली. सूचना के आधार पर एनआईए ब्रांच रांची की टीम ने कार्रवाई करते हुए दिनेश गोप को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद दिनेश गोप को दिल्ली लाया गया. उसके बाद वहां से उसे रांची लाया गया. बता दें कि दिनेश गोप पर झारखंड पुलिस ने 25 लाख का इनाम घोषित किया था. वहीं एनआईए ने उसपर पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा था.
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, दो जवान घायल, तीन नक्सलियों को भी लगी गोली
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...