Search

गोरखनाथ मंदिर हमला मामले में NIA की इंट्री, मुर्तजा अब्बासी से एनआईए करेगी पूछताछ

Lucknow : गोरखनाथ मंदिर हमला मामले में NIA की इंट्री होने वाली है. खबर है कि मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोप में गिरफ्तार अहमद मुर्तजा अब्बासी से अब NIA की टीम पूछताछ करेगी. अभी तक इस केस में पुलिस मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ कर रही थी. अब्बासी से पूछताछ के बाद NIA की टीम एक रिपोर्ट तैयार करेगी. इस रिपोर्ट को गृह मंत्रालय को सौंपा जाएगा. इसे भी पढ़ें : कोर्ट">https://lagatar.in/court-gives-a-blow-to-former-amnesty-india-chief-aakar-patel-ban-on-going-abroad-cbi-will-not-have-to-apologize/">कोर्ट

ने एमनेस्टी इंडिया के पूर्व प्रमुख आकार पटेल को दिया झटका, विदेश जाने पर रोक, सीबीआई को माफी नहीं मांगनी होगी

पुलिस को इस केस में हनी ट्रैप कनेक्शन की जानकारी मिली  

पुलिस को इस केस में हनी ट्रैप कनेक्शन की जानकारी भी मिली थी. अहमद मुर्तजा अब्बासी ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि एक लड़की ने अपनी फोटो भेजकर भारत आकर मिलने का वादा किया था. इतना ही नहीं मुर्तजा ने मदद के लिए 40,000 रुपये भी भेजे थे. इसके बाद Email के जरिए ही बातचीत शुरू हो गयी. इसके बाद अब्बासी ISIS में शामिल होने की तैयारी करने लगा था. इसके बाद उसकी ISIS के लोगों से बातचीत शुरू हो गयी इसे भी पढ़ें :  NGO">https://lagatar.in/sc-upholds-validity-of-fcra-2020-amendment-in-foreign-funding-case-to-ngos-seals-modi-governments-decision/">NGO

को विदेशी फंडिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने FCRA 2020 संशोधन की वैधता बरकरार रखी, मोदी सरकार के फैसले पर लगी मुहर

अहमद अब्बासी के पिता को यूपी एटीएस ने तलब किया है

अब्बासी ने पुलिस को बताया था कि उसने लड़की के बताये बैंक अकाउंट में तीन बार रुपये ट्रांसफर किये थे. जान लें कि आरोपी मुर्तजा अहमद अब्बासी के पिता को यूपी एटीएस ने तलब किया है. उसके पिता मुनीर अहमद अब्बासी को नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है. अहमद मुर्तजा की बीमारी में पुराने इलाज और लम्बे समय से हो रही संदिग्ध गतिविधियों को लेकर एटीएस ने पिता को अपनी जांच के दायरे में शामिल गया है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp