विश्व जनसंख्या दिवस पर गिरिराज सिंह का ट्वीट- जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी
रांची जिला अव्वल
इस दौरान निधि खरे ने कहा कि जल जीवन मिशन में रांची जिला सबसे अच्छा काम कर रहा है. मनरेगा और इससे संबंधित केंद्र से चल रही सभी योजनाओं का फंड एक साथ मिला कर काम किया गया है. जिसका रिजल्ट अच्छा देखने को मिला है. रांची शहर में गर्मियों के दिनों में पानी की दिक्कत होती है. शहर के डैमों का जल स्तर भी काफी नीचे चला जाता है. वहीं बारिश के पानी को किस तरीके से संचित किया जाए इसपर कार्य किया जा रहा है. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने रांची के कांके, पिठौरिया समेत अन्य स्थानों पर चल रही योजनाओं का निरीक्षण किया. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-11-july-2022/">शामकी न्यूज डायरी।।11 July।।डबल मर्डर का खुलासा।।पीएम का दौराःचौक-चौबंद व्यवस्था।।कमजोर पड़ा मॉनसून।।कुशाग्र ने बढ़ाया झारखंड का मान।।सोनिया को ED का बुलावा।।जनसंख्या में चीन को पछाड़ेगा भारत।।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]

Leave a Comment