में नवजात का शव मिलने से समसनी, लोगों में कौतूहल)
निक्की ने कोरोना प्रोटोकॉल और मास्क पहनने कीअपील की
alt="" width="600" height="400" /> निक्की तंबोली ने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा कि मैं तेज लक्षण के साथ कोविड-19 पॉजिटिव हूं. कंफर्मेशन के बाद मैंने खुद को क्वारंनटीन कर लिया है, जहां मैं सभी जरूरी सावधानियां बरत रही हूं. जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उनसे विनम्र निवेदन है कि जल्दी से जल्दी अपना टेस्ट करवा लें! साथ ही उन्होंने लोगों से खास अपील की कि मास्क पहनें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहें. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-people-pelted-stones-on-the-team-that-went-to-remove-the-encroachment-the-situation-in-the-area-tense/">पटना
:अतिक्रमण हटाने गई टीम पर लोगों ने किया पथराव, इलाके में स्थिति तनावपूर्ण
पिछले साल कोरोना काल में निक्की ने खोया था अपना भाई
बता दें कि इससे पहले भी निक्की तंबोली कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं. उन्हें पहली बार 2021 में कोरोना हुआ था. पिछले साल कोरोना काल में एक्ट्रेस ने अपने भाई जतिन को खोया था. अब निक्की तंबोली को दूसरी बार कोरोना हुआ है. यानी कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. इसका असर अभी भी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में देखने को मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें : हैदराबाद">https://lagatar.in/hyderabad-bjps-call-in-owaisis-stronghold-yogi-adityanath-reached-bhagya-laxmi-temple-offered-prayers/">हैदराबाद
: ओवैसी के गढ़ में भाजपा की हुंकार, योगी आदित्यनाथ पहुंचे भाग्य लक्ष्मी मंदिर, पूजा-अर्चना की
: ओवैसी के गढ़ में भाजपा की हुंकार, योगी आदित्यनाथ पहुंचे भाग्य लक्ष्मी मंदिर, पूजा-अर्चना की
खतरों के खिलाड़ी` शो में भी आयी थीं नजर
बता दें कि `बिग बॉस 14` के बाद निक्की को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद वो रोहित शेट्टी के एडवेंचर शो `खतरों के खिलाड़ी` के 11वें सीजन में नजर आयी थीं. मालूम हो कि निक्की सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हमेशा चर्चा में रहती हैं. फैंस और पैपराजी निक्की तंबोली पर अपनी पैनी नजर रखते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक करोड़ की लग्जरी कार खरीदी थी. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गयी थी.
इसे भी पढ़ें : प्राइवेटाइजेशन">https://lagatar.in/bpcls-big-bet-before-privatization-borls-merger-with-the-company-will-get-benefit-in-the-purchase-of-crude-oil/">प्राइवेटाइजेशन
से पहले BPCL का बड़ा दांव, BORL का किया कंपनी में मर्जर, कच्चे तेल के खरीद में मिलेगा फायदा
से पहले BPCL का बड़ा दांव, BORL का किया कंपनी में मर्जर, कच्चे तेल के खरीद में मिलेगा फायदा
[wpse_comments_template]

Leave a Comment