Search

नीलांबर पीतांबरपुर : श्रीराम दरबार प्रचार रथ रवाना, 22 जनवरी को भव्य कार्यक्रम

ठाकुरबाड़ी में 22 तारीख को श्रीराम दरबार की होगी प्राण प्रतिष्ठा Nilambar Pitambarpur, Palamu: नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड मुख्यालय के कोटखास स्थित स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रांगण से श्रीराम दरबार प्रचार रथ को मुख्य संरक्षक देवेंद्र कुमार सिंह बिट्टू सिंह ने श्रीराम ध्वज दिखाकर रविवार को रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह ठाकुरबाड़ी मंदिर लगभग 200 वर्ष पुराना है .यह सबों के लिए सौभाग्य है कि जिस दिन 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला विराजमान होंगे उसी दिन और समय पर ठाकुरबाड़ी में भी श्रीराम दरबार प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि 18 से 23 जनवरी तक नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड मुख्यालय मैं विभिन्न धार्मिक आयोजन होना है. वैसे मैं यहां का माहौल पूरी तरह धार्मिक होगा. लेस्लीगंज थाना के सहायक अवर निरीक्षक अभय त्रिपाठी समाजसेवी और एक समिति के मुख्य संयोजक राजन सिंह को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में हरिद्वार पंचायत के मुखिया अरविंद शुक्ला, राजन सिंह, सुरेंद्र शुक्ला, नगीना सिंह, विनोद तिवारी, विनोद तिवारी, राजू सिंह, अमित पाठक, जयराम तिवारी, बलराम मिश्रा, वशिष्ठ पासवान, अशोक मिश्रा, संदीप विश्वकर्मा, ज्ञानू राय, वशिष्ठ पासवान के अलावा सैकड़ो प्रखंड वासी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-crowd-of-tourists-gathered-at-tilaiya-dam-police-seen-ready/">कोडरमा

: तिलैया डैम में उमड़ी सैलानियों की भीड़, पुलिस दिखी मुस्तैद
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/01rc_m_75_01012024_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="340" />

19 जनवरी को निकलेगी भव्य कलश जलयात्रा

सनातन धर्म सभा केंद्रीय समिति एवं यज्ञ समिति अध्यक्ष अजीत तिवारी ने कहा कि श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ की रूपरेखा तैयार कर लिया गया है , इसके तहत 18 जनवरी को दीप ज्योति यात्रा, हनुमत पूजन, अखंड कीर्तन 19 जनवरी को भव्य कलश जल यात्रा का आयोजन होगा .इसके साथ विधिवत रूप से यज्ञ प्रारंभ हो जाएगा. 19, 20 और 21 जनवरी को विभिन्न अनुष्ठान होंगे. वहीं संध्या में संगीत के साथ झांकी युक्त राम कथा होगा. 21 जनवरी को प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया जाएगा और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही 23 जनवरी को थानेश्वर महादेव में वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा और संध्याकालीन कार्यक्रम के तहत भव्य भक्ति जागरण और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है . जिसमें मशहूर भजन गायिका इशरत जहां की टीम प्रस्तुति देगी. इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-cm-hemant-paid-tribute-to-the-martyrs-of-kharsawan-firing-incident-said-will-form-government-again-in-2024/">आदित्यपुर

: खरसावां गोलीकांड के शहीदों को सीएम हेमंत ने दी श्रद्धांजलि, बोले- 2024 में फिर बनाएंगे सरकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp