Search

देवघर में नौ साइबर अपराधी गिरफ्तार, 14 मोबाइल, 18 सिम बरामद

Deoghar : साइबर पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है . साइबर पुलिस ने उनके पास से 14 मोबाइल 18 सिम  भी बरामद किये  हैं. ये सभी पुराने तरीके से ही ग्राहकों को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे. कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बनकर ग्राहकों से ओटीपी और पैन नंबर आधार नंबर लिंक कराने के नाम पर पैसे की ठगी कर लिया करते थे. पूरी जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि सभी शातिर अपराधी दिन प्रतिदिन नई नई तकनीक का इस्तेमाल कर ठगी किया करते थे. फ़ोन पे के कस्टमर केयर वाली जगह पर बड़ी चालाकी से इन शातिरों द्वारा अपना फ़र्ज़ी मोबाइल नंबर डाल कर और फिर फ्लिपकार्ट जैसे साइट से विभिन्न तरह के कूपन का लालच देकर बड़ी आसानी से भोले भाले लोगों से ठग लिया जाता है. उनकी तकनीक के कारण फ़ोन पे या फ्लिपकार्ट वालों को भी पता नहीं चल पाता है. पुलिस द्वारा ऐसे ठगों से बचने का आग्रह आमलोगों से किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछताछ कर उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी ले रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-student-dies-due-to-negligence-of-dinobili-sindri-school-management/">धनबाद

: डिनोबिली सिंदरी स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से हुई छात्र की मौत [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp