का हुआ इको और ईसीजी जांच, दांत दर्द से हैं परेशान, कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया बाहर
कई बड़े घटनाओं में शामिल था रविंद्र गंझू का दस्ता
भाकपा माओवादी संगठन का रिजनल कमांडर 15 लाख का इनामी रविंद्र गंझू अपने संगठन के जोनल कमांडर छोटू खेरवार, बलराम उरांव समेत कई 30 से 40 नक्सली लोहरदगा लातेहार सीमा के बुलबुल जंगल में जमा हुए थे. और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. जिसके बाद सुरक्षाबलों के द्वारा अभियान चलाया गया. रविंद्र गंझू का दस्ता धरधरिया जलप्रपात में ब्लास्ट कर 11 पुलिसकर्मी की हत्या, लातेहार के चंदवा ने चार पुलिसकर्मी की हत्या, गुमला में 29 वाहनों में आगजनी समेत कई अन्य घटनाओं को अंजाम देने में शामिल था. [caption id="attachment_250371" align="aligncenter" width="600"]alt="15 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल 10 लाख इनामी बलराम समेत 9 नक्सली गिरफ्तार, 3 रायफल, 1678 राउंड गोली व कई सामान बरामद" width="600" height="400" /> मेगा ऑपरेशन अभियान में बरामद नक्सल सामान[/caption]
15 लाख इनामी रविंद्र गंझू का दस्ता बिखरा
सुरक्षा बलों द्वारा आठ फरवरी से ही नक्सलियों के खिलाफ लगातार">https://lagatar.in/">लगातारसर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसमें झारखंड जगुआर, जिला बल व सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन शामिल थे. नौ नक्सलियों की गिरफ्तारी से रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू का दस्ता बिखर गया है. इस दस्ते में रविंद्र के अलावा रंथू उरांव, छोटू खरवार और लाजिम अंसारी ही फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. इनको भी दबोचने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ की टीम लगातार">https://lagatar.in/">लगातार
छापेमारी कर रही है. [caption id="attachment_250373" align="aligncenter" width="600"]
alt="15 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल 10 लाख इनामी बलराम समेत 9 नक्सली गिरफ्तार, 3 रायफल, 1678 राउंड गोली व कई सामान बरामद" width="600" height="400" /> अभियान में बरामद हथियार व गोली[/caption]
नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन के दौरान कब-कब क्या हुआ
10 फरवरी : सर्च अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई थी, दोनों ओर से लगभग 50 राउंड गोलियां चली थीं. 11 फरवरी : सर्च अभियान के दौरान बुलबुल जंगल में आइइडी ब्लास्ट में कोबरा बटालियन के दो जवान दिलीप कुमार और नारायण दास घायल हुए था. 12 फरवरी : बुलबुल जंगल में फिर से आइइडी ब्लास्ट, कोबरा बटालियन के जवान तोमिन कुमार घायल हुए थे. 13 फरवरी : पुलिस और नक्सलियों में गोलीबारी. दोनों ओर से करीब 50 राउंड गोलियां चलीं. सर्च अभियान में पुलिस को नक्सलियों के हथियार, गोली सहित कई विस्फोटक सामान मिले. 14 फरवरी : बुलबुल जंगल के साथ अलग-अलग जगह घघरी, गोताक और लातेहार सीमावर्ती क्षेत्रों के मराइन जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया. बंकर मिले. 15 फरवरी : बुलबुल जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. 16 फरवरी : बुलबुल जंगल में माओवादी और पुलिस के बीच मुठभेड़, इसमें एक नक्सली मारा गया. 19 फरवरी: दस लाख इनामी समेत नौ नक्सली गिरफ्तार. इसे भी पढ़ें - Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-according-to-the-order-of-the-cbi-court-lalu-will-get-the-benefit-of-section-428-of-crpc-time-spent-in-jail-will-be-valid/">LagatarExclusive: CBI कोर्ट के आदेश के मुताबिक लालू को मिलेगा CrPC की धारा 428 का लाभ, जेल में बिताया गया समय होगा मान्य [wpse_comments_template]

Leave a Comment