इसे भी पढ़ें : निवेशकों">https://lagatar.in/bumper-opportunity-for-investors-to-earn-ipo-of-9-companies-coming-in-september/">निवेशकों“Our government is committed to forward looking, pro-people reform…acting out of conviction.Stealth and secrecy are companions to Congress-style subterfuge.This government makes no compromise with transparency and national interest.” @HardeepSPuri">https://twitter.com/HardeepSPuri?ref_src=twsrc%5Etfw">@HardeepSPuri
">https://t.co/nrUVrKBxLk">https://t.co/nrUVrKBxLk
https://t.co/nrUVrKBxLk
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) August">https://twitter.com/nsitharaman/status/1432560643899461633?ref_src=twsrc%5Etfw">August
31, 2021
को कमाई का बंपर मौका, सितंबर में आ रहे हैं 9 कंपनियों के आईपीओ
6 लाख करोड़ रुपये की राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना
जान लें कि वित्त मंत्री ने हाल में 6 लाख करोड़ रुपये की राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना (MNP) की घोषणा की थी. इसके जरिये रेलवे, बिजली से लेकर सड़क जैसे अलग अलग बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में संपत्तियों का मौद्रिकरण किया जाना है. इस संबंध में निर्मला सीतारमण ने आज ट्वीट कर कहा कि हमारी सरकार आगे की सोच, जन-समर्थक सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और दृढ़ विश्वास के साथ काम कर रही है. चोरी-छिपे और गुपचुप तरीके से काम करना कांग्रेस की छल वाली स्टाइल के साथी हैं. यह सरकार पारदर्शिता और राष्ट्रहित के साथ कोई समझौता नहीं करती है. उन्होंने यह भी कहा कि संपत्तियों के मौद्रिकरण में जमीन की बिक्री शामिल नहीं है और इसमें मौजूदा संपत्तियों (ब्राउनफील्ड संपत्तियों) के मौद्रिकरण से संबंधित है. मौद्रिकरण के लिए सड़क, रेल और विद्युत जैसे शीर्ष क्षेत्रों सहित अलग-अलग क्षेत्रों में परियोजनाओं की पहचान की गयी है. एनएमपी के तहत वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 2025 तक चार साल की अवधि में केंद्र सरकार की मुख्य संपत्तियों के माध्यम से 6 लाख करोड़ रुपये की कुल मौद्रिकरण संभावनाओं का अनुमान लगाया गया है. इसे भी पढ़ें : Bitcoin">https://lagatar.in/the-fall-in-the-price-of-bitcoin-the-price-reached-below-48-thousand-dollars-36-jump-in-arweave/">Bitcoinकी कीमत में आयी गिरावट, 48 हजार डॉलर के नीचे पहुंचा दाम, Arweave में 35.86 फीसदी का उछाल
Leave a Comment